सार

गोवा की पुलिस ने गोवा के एक मंत्री के भाई एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता प्रकाश नाईक की कथित आत्महत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया है
 

पणजी: गोवा की पुलिस ने गोवा के एक मंत्री के भाई एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता प्रकाश नाईक की कथित आत्महत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी।

नाईक ने शुक्रवार को उत्तर गोवा के मर्सिज गांव स्थित अपने घर में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) उत्कृष्ट प्रसून ने कहा, ''नाईक के रिश्तेदारों की शिकायत पर राज्य के पंचायत मंत्री माउविन गोडिन्हो के बड़े भाई विल्सन गोडिन्हो और एक अन्य व्यक्ति ताहिर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।''

नाईक ने अपने अंतिम व्हाट्सएप्प संदेश में गोवा के मंत्री

पुलिस के मुताबिक नाईक ने अपने अंतिम व्हाट्सएप्प संदेश में गोवा के मंत्री के बड़े भाई सहित दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि संदेश में नाईक ने विल्सन गोडिन्हो और ताहिर पर एक वित्तीय विवाद को लेकर ‘‘ब्लैकमेल करने’’ और ‘‘उत्पीड़न’’ के आरोप लगाए थे।

प्रसून ने कहा, ‘‘पुलिस ने शुक्रवार को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में नाईक के परिवार ने शिकायत में दो लोगों का नाम दिया जिसके बाद उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)