सार

अहमदाबाद-गांधीनगर हाईवे पर एक चलती कार में आग लगने से चालक की मौत हो गई। डेड बॉडी की हालत ऐसी थी कि लोग देखते ही दूर भागने लगे। युवक का पूरा शरीर कंकाल बन चुका था।

गांधीनगर. आए दिन चलती कार में आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देनी वाली घटना गुजरात में हुई है। जहां एक चलती कार में आग लग गई और उसके चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

चंद पलों में युवक बन गया कंकाल
दरअसल, यह घटना अहमदाबाद-गांधीनगर हाईवे पर मदर डेयरी के पास रविवार शाम में हुई। जहां 50 वर्षीय योगेश जे 01 एच वाई 2896 नंबर की कार से जा रहा था। इसी दौरान अचानक उनकी गाड़ी में आग लग गई। आग की वजह से कार अंदर से लॉक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद पलों में योगेश पूरी तरह से जलकर राख हो गया। लोगों ने जैसे ही उसको बाहर निकाला उसका शरीर कंकाल बन चुका था।

इस वजह से हुआ भीषण हादसा
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गड़ियां पहुंच गईं। जांच करने पर पता चला कि आग की वजह कार में हिटिंग के चलते शार्ट सर्किट हुआ होगा। पुलिस ने मृतक की पहचान  योगेश भाई प्रजापति के तौर पर की। जो कि एक बिजनेसमैन था और वह दहेगाम-नरोडा रोड पर पेट्रोल पंप भी चलाता था।