सार

प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के दौरान रोजाना पानी पीने के लिये दो मिनट का अनिवार्य अवकाश दिया जाएगा इस संबंध में स्कूलों को परिपत्र जारी किया गया है

पणजी: गोवा के सभी स्कूलों में अब प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के दौरान रोजाना पानी पीने के लिये दो मिनट का अनिवार्य अवकाश दिया जाएगा। एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के शिक्षा विभाग के उप निदेशक शैलेश सिनाई जिंगड़े की ओर से सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को परिपत्र जारी किया गया है।

परिपत्र के अनुसार इस तरह के कदमों का मकसद पर्याप्त पानी नहीं पीने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाना है, जो छात्रों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। परिपत्र में कहा गया है, "लिहाजा सभी स्कूलों को दूसरे और छठे पीरियड के बाद पानी पीने के लिये छुट्टी देने के लिये कहा गया है, जिसका संकेत घंटी बजाकर दिया जाएगा।"

(प्रतिकात्मक फोटो)