सार

61 वर्षीय इकबाल अहमद मंसूरी गुजरे जमाने के हिंदी फिल्मों के अभिनेता केस्टो मुखर्जी की कॉपी करते थे। वे उनकी तरह ही दिखते थे।

वडोदरा, गुजरात. गुजराती फिल्मों के केस्टो मुखर्जी कहे जाने वाले लोकप्रिय कॉमेडियन केस्टो इकबाल की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे अपने दोस्त के साथ शूटिंग करके टूव्हीलर से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में कोई अज्ञात वाहन उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर चला गया। इस हादसे में केस्टो के अलावा उनके दोस्त की भी मौत हो गई। केस्टो ने 100 से अधिक गुजराती फिल्मों में अभिनय किया था। वे हिंदी फिल्मों के गुजरे जमाने के अभिनेता केस्टो मुखर्जी की कॉपी करते थे। वे हूबहू उनकी तरह दिखते भी थे।


गुजराती फिल्मों के दीवाने हुए दु:खी
61 वर्षीय इकबाल अहमद मंसूरी उर्फ केस्टो इकबाल डभोई के सुंदरकुवा गांव के रहने वाले थे। वे रविवार को अपने दोस्त कादर गुलाम मंसूरी(51) के साथ पारसीपुरा गांव के पास एक फॉर्म हाउस में शूटिंग करने गए थे। देर रात दोनों अपने टूव्हीलर से वडोदरा लौट रहे थे। इसी बीच एनएच-48 पर वाघोड़िया ब्रिज से कपूराई ब्रिज की तरफ जाने वाले रास्ते पर कोई अज्ञात वाहन उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर चला गया। कादर के बेटे शाहरुख उर्फ शेरू ने पाणीगेट पुलिस स्टेशन में इस संबंध में FIR दर्ज कराई। केस्टो ने शुं करीश, टेंशन थई गयुं, पटेल नी पटलाई जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था।

(तस्वीर. एक फिल्म के सीन में साथी एक्ट्रेस के साथ केस्टो इकबाल)