सार

मॉब लिंचिंग के खिलाफ उम्रकैद की मांग, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पेश किया विधेयक

कोलकाता. मॉब लिंचिंग के खिलाफ हाल ही में राजस्थान में कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी इसको लेकर विधेयक पेश गया। पेश किये गए विधेयक के अनुसार मॉब लिंचिंग के मामले में दोषी पाये जाने वाले को उम्रकैद की सजा होगी। वहीं यूपी के स्टेट लॉ कमीशन ने सरकार को मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की सिफारिश की है।

शक के आधार पर भीड़ करती है हत्या
प्रदेश में कई स्थानों पर अफवाहों के चलते हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह के मामलों में भीड़ बच्चा चोरी, या किसी सांप्रदायिक अफवाह के शक में लोगों की हत्या कर देते हैं।