सार
2016 में गलती से पाकिस्तान चले जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना को छोड़ने का फैसला किया है। उसने इंडियन आर्मी के कई सीनियर अफसरों मुझे शक की नजर से देखते हैं और वह मेरा उत्पीड़न भी करते हैं। इसलिए मैं सेना से इस्तीफा देने जा रहा हूं।
नई दिल्ली. 2016 में गलती से पाकिस्तान चले जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना को छोड़ने का फैसला किया है। उसने इंडियन आर्मी के कई सीनियर अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे लौटने के बाद कई अधिकारी मुझे शक की नजर से देखते हैं और वह मेरा उत्पीड़न भी करते हैं। इसलिए मैं सेना से इस्तीफा देने जा रहा हूं।
सेना ने कहा-अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं होगी
जवान द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर भारतीय सेना ने जवाब भी दिया है, सेना का कहना है कि चंदू के खिलाफ अनुशासनहीनता के कई मामले चल रहे हैं। वह बार-बार समझाने के बाद भी गलतियां कर रहा था। वह बिना बताए चौंकी से गायब हो भी हो गया था, सेना ने कहा वह ड्यूटी के दौरान नशे में भी पाया गया था। इससे पहले उसको महाराष्ट के अहमदनगह में सशस्त्र कोर में तबादला भी कर दिया था।
गलती से चल गया था पाकिस्तान
चंदू चव्हाण 37 राष्टीय रायफन का जवान है। बता दें कि वह साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। जहां उसको चार महीनों तक कैद रखा गया और कई तरह की यातनाएं भी दी गईं थीं। इसके बाद पाक ने जवान को भारत को सौंप दिया था।