सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय ने सेमिनार का आयोजन किया है। सेमिनार में भारत की रक्षा तैयारियों पर चर्चा होगी।
देहरादून। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस अवसर पर देशभर में कई खास आयोजन किए जा रहे हैं। उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय ने इस मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया है।
भारत की रक्षा तैयारियों पर चर्चा के लिए आयोजित इस सेमिनार में देश के पूर्व शीर्ष सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार का उद्घाटन गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम) करेंगे। वह भारतीय सेना के पूर्व उप प्रमुख हैं। सेमिनार का आयोजन मधुबन होटल में सुबह 10 बजे होगा।
ये वक्ता देंगे भाषण
- वाइस एडमिरल सूरज बेरी (एवीएसएम, एनएम, वीएसएम नियंत्रक कार्मिक सेवाएं, रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय (नौसेना) नौसेना मुख्यालय)
- वाइस एडमिरल प्रदीप चौहान (एवीएसएम, वीएसएम महानिदेशक, राष्ट्रीय समुद्री फाउंडेशन)
- लेफ्टिनेंट जनरल वी.के.शर्मा एवीएसएम (सेवानिवृत्त)
- एयर कमांडर नितिन साठे (सेवानिवृत्त)
- मेजर जनरल जीएस रावत एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम (सेवानिवृत्त)
- ब्रिगेडियर आर.एस. रावत वीएसएम (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष उत्तराखंड पूर्व सेवा लीग
यह भी पढ़ें- PM मोदी हैं दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता, कई ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी उनके सामने कहीं नहीं टिकते