विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) गुजरात मिशन की तैयारी में जुट गए हैं। इस समय मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दूसरे दिन भी पीएम का आज गांधीनगर में भव्य रोड शो निकला।

अहमदाबाद, विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) गुजरात मिशन की तैयारी में जुट गए हैं। इस समय मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। दूसरे दिन भी पीएम का आज गांधीनगर में भव्य रोड शो निकला। जैसे ही पीएम का काफिला सड़को पर निकला तो सड़क के दोनों तरफ लोग उनकी एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने गांधीनगर में रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी की नई इमारत का उद्घाटन किया।

RRUयूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन 
प्रधानमंत्री ने रोड़ शो के बाद गांधीनगर के देहगाम में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद हैं। पीएम विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान 37 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल और 14 को डॉक्टरेट की डिग्री भी उनकी मौजूदगी में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के रोड शो में 'केसरी' रंग में रंगा अहमदाबाद, चार राज्यों का चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचे 'घर'

कल भी निकला था 9 किमी लंबा रोड शो
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल शुक्रवार को अहमदाबाद में एयरपोर्ट से BJP ऑफिस 'कमलम' तक 9 किमी लंबा रोड शो रखा गया।मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ 50 मंच बनाए गए। इसके बाद पंचायत महासम्मेलन में राज्य के प्रतिनिधियों को संबोधित किया था। अनुमान है कि यहां 4 लाख लोग जुटे। कार्यक्रम के बीद पीएम अपनी मां से मिलने के लिए गांधीनगर पहुंचे थे।

चिलचिलाती धूप में बच्चियां पीएम को शुक्रिया कहने के लिए खड़ीं
सुबह जब पीएम का काफिला सड़कों पर निकला तो लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाया। तो वहीं कुछ अपने खेत और घर का काम छोड़कर सड़क की दोनों तरफ और छतों पर खड़े रहे। लोगों ने पीएम पर फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं इस दौरान एक शनदार तस्वीर देखने को मिली, जहां चिलचिलाती धूप में दो बच्चियां शीतल और भावना हाथों में पोस्टर्स लेकर पीएम को शुक्रिया कहने के लिए खड़ी थीं। 

यह भी पढ़ें-गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद साथ खाया खाना

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…