सार
राहुल गांधी ने कहा कि मैं उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हूं, मैं एकाधिकार का विरोध करता हूं। अगर राजस्थान सरकार गौतम अडानी को गलत तरीके से व्यवसाय करने का मौक़ा देती है तो मैं उसका भी विरोध करूंगा।
नई दिल्ली. राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है। भारत जोड़ो यात्रा के 31वें दिन राहुल गांधी ने कहा मैं उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हूं, मैं एकाधिकार का विरोध करता हूं। अगर राजस्थान सरकार अडानी को गलत तरीके से व्यवसाय करने का मौक़ा देती है तो मैं उसका भी विरोध करूंगा।
राहुल गांधी ने कहा, गौतम अडानी ने राजस्थान को 60,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था, ऐसे प्रस्ताव को कोई भी मुख्यमंत्री मना नहीं करेगा, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अडानी को कोई तरजीह नहीं दी और अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी केवल बड़े व्यापारियों की मदद करते हैं। उनहोंने कहा कि मेरा विरोध कुछ चुने हुए व्यवसायियों की मदद के लिए राजनीतिक शक्ति के गलत उपयोग से है। मेरा विरोध इस देश में हर एक व्यवसाय पर एकाधिकार करने के लिए दो-तीन या चार बड़े व्यवसायियों को राजनीतिक रूप से मदद करने का है।"
अडानी के लिए अलग से नहीं बनेगी नीति
राहुल गांधी ने कहा, सरकार के पास अडानी के लिए कोई विशेष नियम या नीतियां नहीं हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोदी किस्म के क्रोनिज्म के बहुत खिलाफ हैं। उहोने कहा कि हम आगे भी किसी भी गलत चीज का विरोध करते रहेंगे, हमारी भारत जोड़ो यात्रा भी इसी का एक अंग है।