सार

24 यात्रियों को ले जा रही मिनीवैन रविवार तड़के तमिलनाडु के मदुरै में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन मदुरै से कुंभकोणम जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

मदुरै(Madurai). 24 यात्रियों को ले जा रही मिनीवैन रविवार तड़के तमिलनाडु के मदुरै में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन मदुरै से कुंभकोणम जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। जानिए पिछले कुछ दिनों में हुए हादसे..

तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों में हुए हादसे
तमिलनाडु के सबरीमाला में शुक्रवार(23 दिसंबर) देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया कि यात्रियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ था। 

पुलिस के अनुसार तमिलनाडु से कई वाहन सबरीमाला अय्यप्पन मंदिर जा रहे थे। वे कम्पामेट्टू माउंटेन रोड पर थेनी जिले के कम्पम के माध्यम से सबरीमाला गए थे। सबरीमाला के दर्शन करने वाले लोग कुमुली पर्वत दर्रे के रास्ते तमिलनाडु लौट रहे थे। थेनी जिले के अंदीपट्टी के पास कुमुली पर्वत सड़क पर वाहन एक पुल को पार कर रहा था, ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल छूट गया और वाहन 50 फीट गहरी खाई में पलट गया। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स...

कलबुर्गी में हुए हादसे में मारे गए थे 8 लोग
7 दिसंबर की सुबह तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में हुए एक हादसे में वैन सवार 8 लोगों की मौत हो गई थी। वैन सवार यात्री तिरुवन्नामलाई से चेन्नई लौट रहे थे। सभी लोग चेन्नई के उपनगर पोझीचलूर के रहने वाले थे। वहीं, कलबुर्गी जिले में ही सोनना क्रॉस के पास एक तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे से जा धंसी थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान सिंडगी थाने के सर्कल इंस्पेक्टर रवि और उनकी पत्नी मधु के रूप में हुई है।

पिछले दिनों देश में ये हुआ था सबसे बड़ा हादसा
अगर देश में पिछले दिनों हुए सबसे बड़े सड़क हादसे की बात करें, तो 23 दिसंबर को उत्तरी सिक्किम के जेमा में भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई थी। हादसे में चार जवान घायल हुए थे। हताहत हुए सभी जवान ट्रक में सवार थे। तीखे मोड़ पर ट्रक खड़ी ढलान पर फिसल गया और खाई में गिर गया। हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी की भी मौत हुई है। ट्रक इतनी अधिक ऊंचाई से गिरा कि चकनाचूर हो गया। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स...

यह भी पढ़ें
सिक्किम: तस्वीरों में देखें खाई में गिरकर चकनाचूर हुआ सेना का ट्रक, तीन ऑफिसर समेत 16 जवानों की मौत
यशोदा मां: झाड़ियों में मिली थी ठंड और भूख से बिलखती बच्ची, SHO की पत्नी ने अपना दूध पिलाकर दी नई जिंदगी