सार
गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने जवान बेटे को भयानक मौत देकर मार डाला। बिना सिर-पैर और हाथ के धड़ को एक पॉलिथीन में भरकर नाले में फेंक दिया।
अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में 5 दिन पहले हुए अंधे कत्ल के बारे में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने क्राइम की पूरी घटना को सीसीटीवी की मदद से सुलझा लिया है। बिना सिर, हाथ और पैरों के अज्ञात युवक का डेड बॉडी की पहचान मृतक हितेश के रुप में हुई है। यह हत्या किसी और ने नहीं बाल्कि, हितेश के पिता ने की है। इस हत्या को इतनी बुरी तरीके से अंजाम दिया गया था, शव की हालत देख पुलिसवालों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे।
कूड़े के ढेर में पॉलिथीन में रखे हुए थे कटे हुए पैर
दरअसल, बीते पांच दिन पहले पुलिस को वासणा इलाके में एक शव मिला था। जिसके ना तो सिर था और ना ही हाथ-पैर। पुलिस ने इस आधी बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि अब पुलिस को पूरे पांच दिन बाद एलिजब्रिज इलाके से शव के पैर मिले हैं, जो कूड़े के ढेर की पॉलिथीन में रखे हुए थी। जिनकी पहचान कटी हुई बॉडी के पैर के रुप में हुई।
सीसीटीवी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस को जब एलिजब्रिज इलाके से पॉलीथीन में कटे हुए पैर मिले तो इलाके के सारे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी के मुताबिक, 5 दिन पहले एक बुजुर्ग इस पॉलीथीन को फेंकते हुए देखा जा रहा है। बुजुर्ग स्कूटी से आता है और इधर-उधर देखकर पॉलीथीन को फेंक देता है। पुलिस स्कूटर के नंबर की आधार पर उसके मालिक तक पहुंची। तो पता चला कि बुजुर्ग ने यह मकान पहले ही किसी को बेंच दिया था। फिर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु की और उसके घर पहुंची। जब घर की तलाशी ली गई तो बुजुर्ग के घर अंदर से धारदार चाकू और खून के धब्बे मिले। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वजह पता नहीं पिता ने बेटे को दी इतनी भयानक मौत
आरोपी बुजुर्ग में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ में बुजुर्ग की पहचान एम. जानी के रुप में हुई। जो कि एक क्लास-2 रिटायर्ड अधिकारी है। बुजुर्ग के साथ इस घर में अपनी बहन के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। वहीं उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।बस हितेश नाम का एक बेटा था, जिसकी उसने हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि पिता ने बेटे की हत्या क्यों की। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।