सार
वैसे पति-पत्नी और 'वो' से जुड़ी हर घटना अपने आप में हैरान करती है, लेकिन यह एकदम अजीब तरह का केस है। एक बिजनेसमैन की पत्नी के एक-दो नहीं, 14 पुरुषों से अवैध संबंध बन गए। पति के सामने पत्नी हमेशा सती-सावित्री बनकर पेश आती थी। लेकिन पति का माथा ठनका। उसने अपने ड्राइवर को जासूस बनाकर पत्नी के पीछे छोड़ दिया। इस तरह पत्नी की प्रेम लीलाएं सामने आ गईं। अब पति ने सभी प्रेमियों को मानहानि को नोटिस भेजकर उनके होश उड़ा दिए हैं। यह मामला कोलकाता है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. वैसे पति-पत्नी और 'वो' से जुड़ी हर घटना अपने आप में हैरान करती है, लेकिन यह एकदम अजीब तरह का केस है। एक बिजनेसमैन की पत्नी के एक-दो नहीं, 14 पुरुषों से अवैध संबंध बन गए। पति के सामने पत्नी हमेशा सती-सावित्री बनकर पेश आती थी। लेकिन पति का माथा ठनका। उसने अपने ड्राइवर को जासूस बनाकर पत्नी के पीछे छोड़ दिया। इस तरह पत्नी की प्रेम लीलाएं सामने आ गईं। अब पति ने सभी प्रेमियों को मानहानि का नोटिस भेजकर उनके होश उड़ा दिए हैं। यह मामला कोलकाता का है। पति ने हजार-दो हजार का नहीं, सभी प्रेमियों से कहा है कि वे मिलकर उसे 100 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दें। क्योंकि उसे इस सबसे मानसिक प्रताड़ना मिली है। सामाजिक छवि धूमिल हुई है। अब पत्नी के प्रेमियों को समझ नहीं आ रहा है कि वे इस मामले से कैसे निकलें।
नोटिस में कुछ यह लिखा...
शहर के बिजनेसमैन की जिंदगी में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसकी पत्नी से उसे कोई शिकायत नहीं थी। एक दिन उसे कुछ शक हुआ। उसने अपने ड्राइवर को पत्नी के पीछे जासूस बनाकर छोड़ दिया। ड्राइवर ने कई दिनों तक मेम साहब की जासूसी की। जब उसने साब को मेम साहब की प्रेम लीलाओं के बारे में मय सबूत के बताया, तो उसका दिमाग चकरा गया।
बिजनेसमैन ने बगैर किसी से लड़ाई-झगड़ा किए अपने बिजनेस माइंड का इस्तेमाल किया। उसने अपने वकील के जरिये सभी 14 प्रेमियों को मानहानि को नोटिस पहुंचा दिया। इसमें लिखा गया कि जब उसे पत्नी और उनके शारीरिक संबंध के बारे में बता चला, तो उससे मानसिक और सामाजिक हानि हुई। ये लोग गोपनीय तरीके से उसकी पत्नी के संपर्क में थे। बिजनेसमैन ने लिखा कि इनमें से ज्यादातर उसे जानते हैं। इन अवैध संबंधों से उसका दाम्पत्य जीवन बिखर गया। वो तकलीफ में जी रहा है। उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो गई। इसलिए मानहानि के तौर पर वो सब पर 100 करोड़ की क्षतिपूर्ति चाहता है। अगर हफ्ते-दो हफ्ते में यह पैसा नहीं दिया, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।