सार
गृहमंत्री महमूद अली के पोते का एक वीडियो वायरल होने के बाद से विवादों में घिर गया है।
तेलंगाना. प्रदेश के गृहमंत्री महमूद अली के पोते का एक वीडियो वायरल होने के बाद से विवादों में घिर गया है। यह टिकटॉक एप पर बनाया गया है। जिसमें में युवक पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठा है। उसके साथ एक और शख्स बैठा दिख रहा है। फुटेज में गृहमंत्री के पोता के साथ बैठा युवक कथित तौर पर एक आईजी रैंक के अधिकारी को धमका रहा है।
क्या है मामला..
दरअसल, तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली का पोता फुरकान अहमद ने टिकटॉक पर वीडियो बनाया। जिसमें वह एक पुलिस वाहन पर बैठा है। उसके साथनजर आ रहा एक और शख्स गाड़ी से नीचे उतरता है और फिल्म के डॉयलाग बोलता है। जिसमें वह एक आईजी रैंक के अफसर को धमकाता है। यह वायरल होने के बाद गृहमंत्री का बयान सामने आया है। उनका कहना कि उनका पोता सिर्फ गाड़ी पर बैठा था, और किसी अन्य व्यक्ति ने यह बनाया है। हम इसकी जांच करेंगे। उनके पोते का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। बताया जाता है, दोनों यकतपुर में दो दिन पहले एक कार्यक्रम में गए थे, जहां ये इसे बनाया गया।
वहीं पुलिस के मुताबिक, गाड़ी डीजीपी के नाम से रजिस्टर है, जो कि गृहमंत्री को आवंटित की गई थी। फिलहाल ट्रैफिक नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
"