सार
प्रदेश पार्टी कार्यालय में पहुंचे प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मीडियाकर्मियों ने 11 सीटों पर टिकटों की घोषणा के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने रणनीति के तहत जानबूझकर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी है।
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी ने अभी तक 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। टिकट के दावेदारों को इसका बेसब्री से इंतजार है। लेकिन पार्टी की माने तो यह देरी जानबूझकर की जा रही है क्योंकि इसके पीछे पार्टी का सीक्रेट प्लान है। भाजपा (BJP) के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा कि रणनीति के तहत जानबूझकर पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रखी है और समय आने पर घोषणा कर दी जाएगी। वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि भाजपा बची हुई सीटों पर मंगलवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
जानबूझकर ऐलान में देरी - जोशी
प्रदेश पार्टी कार्यालय में पहुंचे प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मीडियाकर्मियों ने 11 सीटों पर टिकटों की घोषणा के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने रणनीति के तहत जानबूझकर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी है। रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दूसरों को बताने के लिए नहीं बल्कि पार्टी के लिए होती है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर चर्चा हो चुकी है। जल्द ही लिस्ट सबके सामने होगी।
नाराजगी दूर होगी - जोशी
वहीं, प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद पार्टी में नाराजगी की खबरों को लेकर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव के वक्त ऐसा होता है, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की जीतने की संभावना अधिक होती है, वहां ज्यादा लोग टिकट की अपेक्षा करते हैं। हमारे सभी वरिष्ठ नेता संपर्क में लगे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह मामला भी निपट जाएगा।
कांग्रेस का इंतजार
भाजपा ने जिन 11 सीटों पर प्रत्याशी अभी तक नहीं उतारे हैं, उनमें डोईवाला, कोटद्वार, टिहरी, केदारनाथ, पिरान कलियर, झबरेड़ा, लालकुआं, हल्द्वानी, रानीखेत, जागेश्वर और रुद्रपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। सियासी जानकारों के मुताबिक, कांग्रेस ने भी 17 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। इसलिए भाजपा ने भी प्रत्याशियों की दूसरी सूची लटका दी थी। पार्टी कांग्रेस की दूसरी सूची का इंतजार कर रही थी। इसके बाद ही वह अपने कैंडिडेट्स फाइनल करती।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड फतह करने का BJP का मेगा प्लान, प्रत्येक बूथ पर होंगी 10 मीटिंग, साधे जाएंगे बूथ अध्यक्ष-पन्ना प्रमुख
इसे भी पढ़ें-JP Nadda तय करेंगे गोवा, उत्तराखंड और पंजाब के बाकी उम्मीदवारों ने नाम, भाजपा ने किया अधिकृत