सार
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कर्नल रावत का कहना है कि उनके परिवर और भाजपा की विचारधारा बहुत मिलती है। ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर जनता की सेवा करना चाहते हैं।
देहरादून : दिवंगत CDS बिपिन रावत (bipin rawat) के छोटे भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर सकते हैं। बुधवार को दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushakr singh dhami) से मुलाकात के बाद इसकी अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नल विजय जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके चुनाव लड़ने की भी खबरें सामने आ रही हैं।
बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित
बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें चुनाव भी लड़ाया जा सकता है। सीएम से मुलाकात के दौरान विजय रावत ने कहा भी कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है। मैं बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं। अगर बीजेपी कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगा।
रावत के परिवार की राष्ट्रसेवा को नमन-सीएम
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज विजय रावत से भेंट की। बिपिन रावत और उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए काम करता रहूंगा।
14 फरवरी को होगा रण
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। जिसको लेकर सभी सियासी दल जोर-आजमाइश में लगे हैं। विजय रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई हैं। बिपिन रावत का आठ दिसंबर 2021 को कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।
इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP? नया नारा- ‘अबकी बार 60 पार’, CM धामी ने ये बड़ा ऐलान किया
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: BJP में प्रत्येक सीट पर 3 नामों का पैनल, अंतिम मुहर केंद्रीय संसदीय बोर्ड लगाएगा