सार

उत्तराखंड में पिता के नाम को कलंकित और मानवता को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बाप ने अपने दो साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसको भी जान से मारने की धमकी दी।
 

चम्पावत. उत्तराखंड में पिता के नाम को कलंकित और मानवता को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बाप ने अपने दो साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जब पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसको भी जान से मारने की धमकी दी।

दिल दहला देने वाली घटना
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात चम्पावत जिले के टनकपुर शहर में सोमवार शाम को हुई, जहां  पुलिस ने मासूम की मां से पूछताछ के बाद आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां आरोपी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

मासूम के सीने में लात मारकर की हत्या
बताया जाता हो कि आरोपी ने अपने दो वर्षीय सौतेले बेटे सोनू को इसलिए मारा क्योंकि वह रो रहा था। बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भूख से बिलख रहा था, इसलिए वह रोने लगा। जब में उसको चुप करान के लिए लि उठी तो नरेश ने सोते में से उठकर बेटे की छाती पर लात मार दी और उसको दूर फेंक दिया। 

24 घंटे मासूम तड़पता रहा, नहीं ले गया इलाज कराने
महिला ने बताया कि जब मैंने बच्चे को डॉक्टर  के पास ले जाने को कहा तो वह मुझको भी मारने लगा। मेरा मासूम बेटा 24 घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन वह अस्पताल लेकर नहीं गया। आसपास के लोगों के कहने के बाद उसे इलाज के लिए लेकर गया, जहां पहुंचते उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अंतिम संस्कार के समय हुआ खुलासा
आरोपी अपने परिजन के साथ मिलकर मासूम के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी उसकी पत्नी से पूछताछ की तो सारे मामला अपने आस साफ हो गया।

बच्चों से नफरत करता था पिता
बता दें कि नरेश ने शबाना से दूसरी शादी की थी। आरोपी मजदूरी करके अपने परिवार का खर्चा चलाता था। लेकिन वह अपने दोनों सौतेले बच्चों से जरा भी प्यार नहीं करता था। महिला ने बताया कि पति शुरू से बच्चों से नफरत करता था। उसको मासूमों से कोई लगाव नहीं था।