पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। 

पुडुचेरी. पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने 14 नामों का ऐलान किया। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में पूर्व सीएम नारायणसामी का नाम नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि सामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे सिर्फ चुनाव मैनेजमेंट देखेंगे।

भाजपा ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया
भाजपा ने लाब्सपेट से रामिनाथन, मत्राडीपेट से नमस्सिवायम, ऊसडु से सरवण कुमार, कामराज नगर से ए जॉनकुमार, कालापेट से कल्याणसुंदरम, नेल्लित्तोप विविलियन रिचर्ड्स जॉनकुमार, मनवेली से एम्वालम आर सेल्वम, तिरुनल्लार से जीएनएस राजशेखरन और टीआरपट्टिनम से बीएससीएस मनोहरन को टिकट दिया है। 

Scroll to load tweet…


पुडुचेरी : कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों का ऐलान किया

Scroll to load tweet…


कांग्रेस ने केरल में 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Scroll to load tweet…