सार

पुलिस के मुताबिक, अमन नाम का शख्स यहां कोचिंग का कारोबार करता है। मंगलवार दोपहर कुछ लोग उसके इंस्टीट्यूट में आए और पैसों को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अमन के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे घसीट कर नीचे ले गए।

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में फीस के विवाद में गोली और तलवारें चल गईं। घटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट का मालिक समेत दो युवक जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली। ये वारदात पॉश इलाके में रणजीत एवेन्यू बी ब्लॉक की है। यहां आराध्या कोचिंग इंस्टीट्यूट है।

पुलिस के मुताबिक, अमन नाम का शख्स यहां कोचिंग का कारोबार करता है। मंगलवार दोपहर कुछ लोग उसके इंस्टीट्यूट में आए और पैसों को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अमन के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे घसीट कर नीचे ले गए। जब स्टाफ के सदस्यों ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच, एक गोली अमन के पैर पर लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक अन्य युवक के घायल होने की खबर है। उसका पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Punjab Election: जब आमने सामने आ गए बिक्रमजीत सिंह और नवजोत सिद्धू, ऐसे किया बर्ताव... देखें Video

काेचिंग संचालक को एक गोली लगी
एएसआई वारिस मसीह ने बताया कि फीस को लेकर विवाद हुआ था। मामले में जांच कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष का बयान लिया है। इंस्टीट्यूट के संचालक अमन को एक गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि हालत खतरे से बाहर है।

पूरी फीस नहीं देना चाहता था छात्र, इसी को लेकर विवाद बढ़ा
बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाला एक छात्र फीस देने में आनाकानी कर रहा था। अमन उससे पूरी फीस लेना चाह रहा था। इसी को लेकर पहले इंस्टीट्यूट में विवाद हुआ। इसके बाद वह छात्र नीचे आ गया। जहां उसके बाकी के साथी भी आ गए। आते ही उन्होंने अमन पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद सिमरनजीत सिंह ने बताया कि पहले मामूली कहासुनी हो गई थी। फीस का विरोध करने वाले नीचे आ गए। लेकिन कुछ देर बार लाठी डंडे लेकर कुछ और युवक वहां आ गए। देखते ही देखते यहां विवाद शुरू हो गया। इसी बीच कई राउंड गोली भी चली ।

यह भी पढ़ें-  Punjab Election: अमृतसर में कांग्रेस पर गरजे राजनाथ सिंह, मंच से सुनाई खरी खरी, देखें Video

मार्केट में पूरे दिन शरारती तत्व मंडाराते हैं
मौके पर मौजूद हरबंस सिंह ने बताया कि इस मार्केट में पूरा दिन शरारती तत्व मंडराते रहते हैं। कई बार पुलिस को इसकी शिकायत की है। लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि हैरानी की बात तो यह है कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। लोगों के हथियार भी जमा हैं। इसके बाद भी गोली चलने की घटना होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

यह भी पढ़ें- Punjab Election: अमृतसर में कांग्रेस पर गरजे राजनाथ सिंह, मंच से सुनाई खरी खरी, देखें Video

मार्केट में पुलिस का गश्त बढ़ाया जाए
उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया और कहा कि घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हुड़दंग मचा रहे लोग यहां से भाग निकले थे। मार्केट में दुकान संचालकों ने बताया कि इस मामले में ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही यहां नियमित पुलिस की गश्त होनी चाहिए, जिससे इस तरह के तत्वों पर रोक लगाई जा सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यहां काम करना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

पंजाब चुनाव: कांग्रेस ये क्या कर रही, वोटिंग से 3 दिन पहले पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला, जानिए वजह

पंजाब चुनाव: क्यों सिद्धू के तेवर पड़े ढीले, कहां गई कैप्टन की दहाड़, एक्सपर्ट ने बताई वजह..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भइया शब्द बना पंजाब चुनाव की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, UP से बिहार तक हंगामा..जिस पर मोदी और प्रियंका भी बोले