सार
पटिलाया हाउस कोर्ट में पंजाब पुलिस की तरफ से दो दस्तावेज जमा किए गए थे। पहला मानसा कोर्ट की तरफ से जारी गैंगस्टर लॉरेंस का अरेस्ट वारंट, दूसरा लॉरेंस की ट्रांजिट रिमांड से संबंधित। इसी की मंजूरी के बाद गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने कस्टडी में लिया।
चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में पूछताछ के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह-सुबह पंजाब (Punjab) लाया गया। सुबह चार बजे ही उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद साढ़े चार बजे उसे मानसा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ के लिए उसे मोहाली के खरड़ CIA स्टाफ ऑफिस लाया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मूसेवाला मर्डर केस में उससे पूछताछ करेगी।
कड़ी सुरक्षा और लॉरेंस का खौफ
तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को लेने पंजाब पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली पहुंची। मंगलवार रात आठ बजे के करीब उसे लेकर रवाना हुई। फिर पानीपत, सोनीपत और करनाल के रास्ते लेकर सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस मानसा पहुंची। लॉरेंस अपनी सुरक्षा को लेकर पहले ही याचिका दायर कर चुका था। हालांकि उसे कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। उसका कहना था कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसे सुरक्षित लाने पंजाब पुलिस बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर पहुंची थी। 50 अफसरों की टीम उनकी निगरानी में रही। सुरक्षा में जो भी जवान लगे थे, उनके पास हाईटेक वैपंस थे। सुरक्षा घेरे में सिर्फ चुनिंदा अफसर ही जा सकते थे। पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
मूसेवाला मर्डर केस से लॉरेंस का लिंक
29 मई को जब सिंगर मूसेवाला की हत्या की गई तो दो घंटे बाद ही लॉरेंस गैंग के गुर्गे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। वह कनाडा में है। यही कारण है कि इस हत्या से लॉरेंस का लिंक माना जा रहा है। लॉरेंस के भांजे सचिन थापन ने भी दावा किया था कि मूसेवाला को उसके गैंग ने ही मारा। इस हत्या के साथ ही लॉरेंस ने मोहाली में मारे गए कॉलेज फ्रेंड विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भी पूछताछ के बाद दावा किया कि लॉरेंस ही मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। यही कारण है कि लॉरेंस की भूमिका इस हत्याकांड में तय मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
पंजाब आएगा मूसेवाला का हत्यारा ! तिहाड़ में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी साजिश, अब खुलेगा एक-एक राज
मूसेवाला मर्डर केस में दो और शूटर्स गिरफ्तार, सिंगर की हत्या का कनेक्शन खोलेगा मौत का असली राज