सार
पंजाब में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में हो रहा है। भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में खटकड़कलां पहुंचे। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल या स्टॉल पहनें। हम उस दिन खतर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे।
चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की आज ताजपोशी होने जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह होशियारपुर जिले में शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) के पैतृक गांव खटकड़कलां में होने जा रहा है। दोपहर करीब 12:30 बजे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल शपथ दिलवाने खटकड़कलां पहुंच भी गए हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ ने किसी भी VVIP को नहीं बुलाया गया है। इस समारोह में एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान है।
पहली बार शहीद के गांव में शपथ
पंजाब में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में हो रहा है। भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में खटकड़कलां पहुंचे। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल या स्टॉल पहनें। हम उस दिन खतर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
इसे भी पढ़ें-भगवंत मान की अपील- पंजाबी शपथ ग्रहण में खटकड़कलां कलां गांव आए, मगर महिलाओं और पुरुषों के लिए रखीं ये शर्तें
13 एकड़ में पंडाल, 40 हजार कुर्सियां
शपथ ग्रहण की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह स्मारक के पीछे 13 एकड़ में बड़ा टेंट लगाया गया है। करीब चालीस हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा हाइवे और स्मारक के पीछे खेतों में 45 एकड़ में पार्किंग बनाई गई है। इस समारोह में 25 हजार के करीब वाहन आने का अनुमान है। अधिकारियों का कहना है कि अगर पांच लाख की संख्या में लोग आए तो वाहनों की संख्या बढ़ भी सकती है।
इसे भी पढ़ें-भगवंत मान की शपथ ग्रहण के लिए 40 एकड़ में लगा गेहूं रौंदा, लोग बोले- आम आदमी का पैसा ऐसे बर्बाद करेंगे
तीन अलग-अलग मंच तैयार
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए हैं। बीच में बने मंच पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इस दौरान मुख्य सचिव भी मंच पर मौजूद रहेंगे। दाहिने मंच पर भगवंत मान के अलावा बाकी 91 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं बाएं वाले मंच पर अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेता बैठेंगे।
इसे भी पढ़ें-पंजाब में AAP का विजय जुलूस : सड़कों पर इंकलाब के नारे, केजरीवाल-भगवंत मान पर फूलों की बारिश, देखें Photos
इसे भी पढ़ें-गोल्डन टेंपल में माथा टेका, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन, रोड-शो से पहले केजरीवाल-भगवंत मान की तस्वीरें