सार

सीएम बनने के बाद भगवंत मान लगातार मेल-मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की ये मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी।

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिल सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है। इसकी जानकारी खुद सीएम मान ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मैंने शिष्टाचार भेंट और पंजाब के मुद्दों पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से समय मांगा है। उनके इस ट्वीट के बाद इस मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशने शुरू हो गए हैं। 

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अगर पीएम मोदी और गृहमंत्री की तरफ से उन्हें मिलने का समय दिया जाता है तो इस मुलाकात में सीएम भगवंत मान की कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड, चंडीगढ़ इंटरनेशन एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) के नाम पर रखने को लेकर भी सीएम चर्चा कर सकते है। चूंकि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। 23 मार्च को भगत सिंह का शहीदी दिवस भी है। पंजाब सरकार की ओर से शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में सीएम भगवंत मान चाहेंगे कि इसी दिन यह घोषणा भी हो जाए।

इसे भी पढ़ें-क्या पंजाब में अब खास बन रही AAP,राज्यसभा सदस्यों में सभी हाई प्रोफाइल,जानिए क्यों लगा अपनों की अनदेखी का आरोप

बॉर्डर सुरक्षा पर हो सकती है बात

जानकार बताते हैं कि पंजाब में बॉर्डर सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। राज्य की सीमा पर सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से ड्रोन के जरिए नशे और हथियार की सप्लाई बड़ी चुनौती है। इस पर लगाम लगाने और सुरक्षा मजबूत करने राज्य और केंद्र में तालमेल की बहुत जरुरत है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से व्यापार GST में पंजाब के हिस्से समेत कई मुद्दों पर भगवंत मान मोदी और शाह के सामने अपनी मांग रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पंजाब में AAP सरकार ने मंत्रियों को बांटे विभाग: जानिए किसे क्या मिला, CM मान ने अपने पास रखा अहम मंत्रालय

प्रधानमंत्री ने हर सहयोग का दिया था भरोसा

बता दें कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत के बाद पीएम मोदी ने भगवंत मान को बधाई दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि पंजाब के कल्याण के लिए मिल का काम करेंगे। आगामी 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आ सकते हैं। इस दौरान भी मान की उनसे मुलाकात हो सकती है। जहां राज्य की समस्याओं के साथ विकास पर बातचीत हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें-कौन हैं संदीप पाठक, जिन्हें आप पंजाब से भेज रही राज्यसभा, सरकार बनाने के बड़े रणनीतिकार, लंदन से की है पढाई

इसे भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को छवि की चिंता : पंजाब में चूक 'आप' के सपनों पर फेर सकता है पानी, इसलिए सिखाएंगे गुड गवर्नेंस