सार

दिल्ली से हाईकमान ने सिद्धू को मनाने के लिए सीएम चरणजीत चन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसी बीच मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता के लिए बड़े फैसले किए हैं। जिसके तहत अब राज्य में पंजाब में 2 KW तक के सभी बकाया बिल सरकार भरेगी।

अमृतसर. नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी के आलाकमान बेहद नाराज हैं। हालांकि उनको मनाने की कोशिशें चल रही हैं। दिल्ली से हाईकमान ने उनको मनाने के लिए सीएम  चरणजीत चन्नी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसी बीच मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता के लिए बड़े फैसले किए हैं। जिसके तहत अब पंजाब में 2 KW तक के सभी बकाया बिल सरकार भरेगी।

मुख्यमंत्री ने किए दो बड़े ऐलान
सीएम चन्नी ने कहा कि देखा जा रहा है कि पंजाब में लोगों को बिजली कनेक्शन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमने फैसला किया है कि जो लोग पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए, अब 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंग। इतना ही नहीं उनके सभी पुरान बिल भी माफ होंगे।

 सीएम चन्नी ने सिद्धू को दी यह सलाह
सिद्धू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि अध्यक्ष पार्टी का हेड होता है, उसे मज़बूती से बात रखकर अपनी बात आगे लेकर आना होता है। मैंने आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की है कि पार्टी सुप्रीम होती है। सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है और उसपर चलती है। आप आईये बैठकर बात कीजिए।

यह भी पढ़ें- सावधान सिद्धू! बीच भंवर में कुर्सी छोड़ने से नाराज आलाकमान, बातचीत भी बंद..नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश

सिद्धू के इस्तीफे से दुखीं हैं सीएम चन्नी
पंजाब के अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से मुझे भी बहुत दुख हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पार्टी ने आपको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, वो निभानी चाहिए। ऐसा नहीं होता कि मुख्यमंत्री उनकी बात नहीं मानते। वे अपना पद छोड़कर कैसे भाग सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं सिद्धू ने छोड़ी अध्यक्ष की कुर्सी, एक नहीं कई इसकी वजह..पढ़िए गुरु की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी

यह भी पढ़ें- सिद्धू ने इस्तीफे से पहले किया ट्वीट, लिखा-कौम की खातिर जो कट सके, वो सिर पैदा करो; शेयर की एक तस्वीर