सार
बता दें कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में फूट पड़ गई है। मंगलवार को पार्टी के संयोजक ने पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करने का ऐलान किया है। उससे पहले ही पार्टी से फिरोजपुर ग्रामीण के प्रत्याशी आशु बांगड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को प्रत्याशी की 11वीं सूची जारी की है। इसमें फिरोजपुर ग्रामीण से रजनीश दहिया (rajnish dahiya) को उम्मीदवार बनाया गया है। आप तक अब 112 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि पहले इस सीट से आशु बांगड़ को टिकट दिया गया था। लेकिन, उन्होंने AAP से रिजाइन कर दिया था, जिसके बाद पार्टी पशोपेश में पड़ गई और अब नए प्रत्याशी की घोषणा की गई है। जबकि आशु बांगड़ (Ashu Bangar) ने कांग्रेस जॉइन (Congress Join) कर ली है। बांगर के जाने के बाद आप ने अपना उम्मीदवार बदलकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है।
बता दें कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में फूट पड़ गई है। मंगलवार को पार्टी के संयोजक ने पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करने का ऐलान किया है। उससे पहले ही पार्टी से फिरोजपुर ग्रामीण के प्रत्याशी आशु बांगड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सोमवार को फिरोजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आशु ने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मल्टीनेशनल कंपनी की तरह काम कर रहे हैं। आगे कहा कि वह पार्टी की नीतियों से सहमत नहीं हैं इसलिए टिकट मिलने के बाद भी इस्तीफा दे रहे हैं। सुबह पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शाम को बांगड़ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में चंडीगढ़ में कांग्रेस में शामिल हो गए। सीएम चन्नी ने कहा कि बांगड़ को फिरोजपुर ग्रामीण से पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा।
आज सीएम फेस का ऐलान करेगी आप
पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पिछले हफ्ते अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अपनी पसंद के नाम सुझाने के लिए कहा था और इस उद्देश्य के लिए एक मोबाइल नंबर लॉन्च किया। उन्होंने कहा था कि इस पद के लिए उनकी अपनी प्राथमिकता भगवंत मान हैं, जो पंजाब इकाई के प्रमुख हैं और संगरूर से सांसद हैं। राज्य विधानसभा का मार्च में कार्यकाल समाप्त होगा। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।
पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च
Punjab Election 2022 : कौन होगा आम आदमी पार्टी का सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल आज बताएंगे नाम