सार

कांग्रेस ने एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सोनू सीएम चरणजीत चन्नी की खूबियां गिनाते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं, जिसे बताना न पड़े कि वह सीएम कैंडिडेट है, वही असल में सही मुख्यमंत्री होता है। 

चंडीगढ़। पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के लिए पहले किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। इसकी वजह पार्टी के भीतर चल रही खींचतान है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए हुए हैं। वहीं, वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को भी चुनाव में जीत मिलने पर अगली बार भी सीएम पद मिलने की उम्मीद है। इन सबके बीच पार्टी की ओर से ऐसे संकेत दिए गए हैं, जिससे सिद्धू को बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस ने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सोनू सीएम चरणजीत चन्नी की खूबियां गिनाते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद वीडियो में कह रहे हैं, जिसे बताना न पड़े कि वह सीएम कैंडिडेट है, वही असल में सही मुख्यमंत्री होता है। असली चीफ मिनिस्टर वह है, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर लाया गया हो। उसको बताना न पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट हूं। मैं डिजर्व करता हूं। वह ऐसा होना चाहिए, जो बैक बेंचर हो। उसे पीछे से उठाकर लाएं और कहें कि तुम डिजर्व करते हो, तुम सीएम बनो। ऐसा जो आदमी सीएम बनेगा, वह देश बदल सकता है। 

वीडियो में चन्नी के फुटेज हैं, लेकिन सिद्धू गायब हैं। यह पहली बार है, जब कांग्रेस हाईकमान ने इस तरह से सिद्धू के बजाय सीएम चन्नी को प्रमोट किया है। बता दें कि पंजाब में सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने उन्हें मोगा सीट से टिकट दिया है। सोनू सूद खुद राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन बहन के लिए जरूर वोट मांग रहे हैं।

दावेदारी ठोक रहे हैं सिद्धू
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चन्नी को कांग्रेस नेतृत्व ने सीएम बनाया था। सीएम चन्नी दलित हैं। पंजाब में 32 फीसदी अनुसूचित जाति वोट बैंक है। कांग्रेस ने दलित को सीएम बनाकर चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है। दूसरी ओर नवजोत सिद्धू सीएम की कुर्सी के लिए लगातार दावेदारी ठोक रहे हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि पंजाब का भला वही कर सकता है, जिसके पास रोडमैप हो। 

सिद्धू कई बार हाईकमान को तेवर दिखाते हुए कह चुके हैं कि कांग्रेस को सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। हालांकि कांग्रेस हाईकमान इस बार सिद्धू की जिद के आगे नहीं झुक रही है। पंजाब कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर चल रही खींचतान के बीच सिद्धू ने पिछले गुरुवार को कहा था कि वह ''किसी पद के लिए नहीं दौड़ रहे हैं''। उन्होंने पंजाब सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ''हो सकता है बेअदबी और नशीली दवाओं के मामलों में न्याय न दें"।

 

ये भी पढ़ें

Punjab Election 2022: किसानों के दोनों गुटों में बनी सहमति, इतनी सीट पर लड़ेंगे चढूनी और राजेवाल के उम्मीदवार

Punjab Election 2022: क्यों सवालों के घेरे में हैं राघव चढ्ढा, किसानों के खिलाफ दिए बयान से भी मुश्किलें बढ़ीं

Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, अब 20 फरवरी को सभी सीटों पर डाले जाएंगे वोट