सार

एक दिन पहले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान से सिद्धू लॉबिंग करवाता था, ताकि मंत्री बनाया जाए।

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सिद्धू लॉबिंग करवाते थे, ताकि मंत्री बनाया जाए। मेरे पास फोन की डिटेल है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी अवगत करा दिया था। कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं। अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं।

सोमवार को पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये बड़ा खुलासा किया था। कैप्टन का कहना था कि 2017 में जब कांग्रेस भारी बहुमत से जीती थी तो नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनवाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके करीबियों ने जमकर लॉबिंग की थी। कैप्टन ने ये भी कहा कि इमरान खान और सिद्धू के बहुत करीबी दोस्त ने मुझे फोन पर मैसेज भेजा और सिद्धू को मंत्री बनाने की लिखित में सिफारिश की थी। चूंकि मैं इमरान खान से ना तो कभी मिला था और ना ही व्यक्तिगत तौर उन्हें जानता था, इसलिए पंजाब में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद ऐसा संदेश देखकर मैं हैरान ही नहीं हुआ, बल्कि मुझे बड़ा झटका लगा कि एक व्यक्ति को राज्य का मंत्री पद दिलाने के लिए कैसे दूसरे देश का प्रधानमंत्री और उसके करीबी दबाव डाल रहे हैं।

प्रियंका ने कहा था- बेवकूफ आदमी है...
कैप्टन का कहना था कि मैंने इस मैसेज को तुरंत कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजा। सोनिया का तो मुझे कोई जवाब नहीं आया, लेकिन प्रियंका ने वापस लिखा- ‘बेवकूफ आदमी है जो इस तरह के मैसेज करवा रहा है।’ कैप्टन ने बताया कि मुझे भेजे गए उस मैसेज में यह भी सलाह दी गई कि उसे मंत्री बना लें और अगर वह कभी गड़बड़ करता है तो उसे कैबिनेट से भी बाहर कर दें।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुखपाल खैरा जेल में, कांग्रेस ने बना दिया कंडीडेट, अब विवाद बढ़ा तो केजरीवाल भी फंसेंगे

कौन हैं PLC के दिग्गज उम्मीदवार, कभी हार न मानने वाले कैप्टन अमरिंदर क्या दूसरी बार करिश्मा कर पाएंगे, जानें?

विवादों में पंजाब कांग्रेस : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुखपाल खैहरा को पार्टी से निकालने की मांग

प्रकाश सिंह बादल ने की 1993 Delhi Bomb Blast के दोषी भुल्लर की रिहाई की मांग, कहा- केजरीवाल नहीं कर रहे साइन

Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने कहा- सिद्धू को जीतने नहीं दूंगा, उसके पास दिमाग नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा