सार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गैंगस्टर दीपक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। सीआईए के एक कर्मचारी उसे अपने निजी वाहन से कपूरथला जेल से मनसा ले जा रहा था तभी वह भाग गया।
 

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala murder) का आरोपी गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस हिरासत से फरार हो गया। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआईए) का एक कर्मचारी रात करीब 11 बजे उसे अपने निजी वाहन से कपूरथला जेल से मनसा ले जा रहा था तभी उसे भागने का मौका मिल गया।

दीपक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। उसका नाम उस चार्जशीट में है, जिसमें हत्या में शामिल 15 लोगों के नाम हैं। दिल्ली पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लेकर आई थी। शनिवार रात की घटना चौथी बार है जब वह पुलिस से बच निकला है।

2017 में काली मिर्च का स्प्रे कर हुआ था फरार
इससे पहले दीपक 2017 में पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। वह अंबाला सेंट्रल जेल में बंद था। उसे मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया तभी उसने एक पुलिस अधिकारी की आंखों में काली मिर्च का स्प्रे किया और फरार हो गया था। पुलिस अधिकारी दीपक की तलाश कर रहे हैं। उसका हत्या के वीडियो दिखाकर लोगों को डराने का इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें- विदेशी संतरों से भरे ट्रक में कोकीन व मेथामफेटामाइन की कर रहे थे सप्लाई, 1476 करोड़ का ड्रग पकड़ा गया

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या 
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में की गई थी। अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था। राज्य सरकार द्वारा उनके सुरक्षा कवर में कटौती की गई थी। इसके एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी। उनके साथ जीप में मौजूद उनके चचेरे भाई और एक दोस्त हमले में घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- टशन दिखाने कोबरा के फन को चूम रहा था युवक, पलटकर सांप ने भी ओठों पर दे दिया किस