सार
राजस्थान के जोधपुर में बड़े भाई ने गुस्से में आकर अपने 12 साल के छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक ने आरोपी के मोबाइल का नेट पैक खत्म कर दिया था। बताते हैं कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। यही नहीं, उसके पिता की हालत भी ऐसी ही है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी घर-परिवार चलाने में आर्थिक मदद करता है। वो टेनिस की कोचिंग देता है।
जोधपुर, राजस्थान. मामूली बात पर 23 साल के एक युवक ने अपने 12 वर्षीय भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताते हैं कि मृतक ने आरोपी का मोबाइल इस्तेमाल करके उसका नेट पैक खत्म कर दिया था। इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई और फिर आरोपी आगबबूला हो गया। हैरानी की बात है कि आरोपी घर-परिवार चलाने में आर्थिक मदद देता था। वो टेनिस का कोचिंग चलाता है। हालांकि कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसके पिता की दिमागी हालत भी कुछ ऐसी ही है। घटना बुधवार शाम की है। छोटे भाई रॉय की हत्या के बाद आरोपी रमन भाग गया था। लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
सबसे छोटा था मृतक
कार्यवाहक थाना प्रभारी बुधाराम ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित वीर दुर्गादास कॉलोनी में कैलाशदास चारण अपने परिवार के साथ किराये से रहते हैं। उन्होंने 23 साल पहले जापानी महिला से शादी की थी। उनके पांच बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां हैं। मृतक रॉय सबसे छोटा था। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि रमन और कैलाशदास दोनों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
छत पर ले जाकर मारा
रमन (मास्क में) अपने छोटे भाई को बहाने से घर की छत पर ले गया। वहां उसने चाकू से 4 वार किए। इसके बाद वहां से भाग गया। पुलिस ने रमन को रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए पकड़ा।