सार

राजस्थान के दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12वीं का स्टूडेंट स्कूल में रिवाल्वर लेकर स्कूल आया पहुंचा था। बोला-उसे किसी से बदला लेना है, इसलिए यह गन लेकर आया है।
 

दौसा (राजस्थान). अमेरिका के स्कूल ,कॉलेजों में अक्सर आपने सुना होगा कि छात्र बंदूक लेकर स्कूल आए और उसके बाद फायरिंग की।  बड़ी घटनाएं हुई। कई छात्रों, टीचरों की मौत हुई । अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रही हैं । लेकिन ऐसी ही एक खबर अब राजस्थान से सामने आई है । राजस्थान के दौसा जिले में एक छात्र ने तो कमाल ही कर दिया।  उसने अपने बैग में कॉपी किताबों के बीच में रिवाल्वर छुपा लिया।  रिवाल्वर लेकर वह स्कूल आ गया।  स्कूल में जब साथी छात्र को यह सब पता चला तो उसने पहले शिक्षक को और शिक्षक ने प्रधानाचार्य को इस घटना की जानकारी दी। 

प्रिंसिपल ने स्मार्ट तरीके से सब हैंडल किया
 इस तनावपूर्ण घटना के बाद भी प्रधानाचार्य ने आपा नहीं खोया उन्होंने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से एक योजना के तहत यह हथियार छात्र से हासिल कर लिया । यह घटना दौसा के बांदीकुई में स्थित बसवा थाना क्षेत्र की है।  बसवा थाना क्षेत्र के गुल्लाना गांव में राजकीय विद्यालय का यह पूरा घटनाक्रम है । 

पुलिस के हवाले किया छात्र, पुलिस कर रही पूछताछ....
दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सवेरे उस समय लगी जब बारहवीं का छात्र अपने बैग से कॉपी निकाल रहा था । इस दौरान पास में बैठे छात्र को हथियार जैसा कुछ उसके बैग में दिखा। उसने चुपचाप इसकी जानकारी  शिक्षक को दी। शिक्षक ने प्रधानाचार्य को बताया।  
स्कूल में हथियार की सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य के होश उड़ गए । उन्होंने सभी शिक्षकों को बुलाया और साथ में बच्चों को इस बारे में नहीं बताने की बात कही। 

छात्र ने कहा-उसे किसी से बदला लेना था 
 कुछ देर बाद कुछ शिक्षक और प्रधानाचार्य कक्षाओं में मोबाइल फोन की चेकिंग करने के नाम पर आ गए।  उन्होंने सभी बच्चों को अपना अपना बैग लेकर आने के लिए कहा और दोबारा अपनी अपनी सीट पर बैठ जाने के लिए कहा। सभी बच्चों के बैग तलाशे गए । कुछ बच्चों के पास मोबाइल फोन मिले और जिस बच्चे के लिए यह पूरी प्रक्रिया की गई थी उसके बैग से देसी रिवाल्वर बरामद कर ली गई । जब उसे पुलिस के हवाले किया गया पुलिस ने पूछताछ की तो, पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी से बदला लेना चाहता था । वह शिक्षक है या छात्र इस बारे में फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है । नाबालिग छात्र के खिलाफ हथियार रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-जयपुर शर्मसार:10 साल की मासूम पिता संग देख रही थी TV, मां किचन में-बेटी को अंदाजा नहीं था आगे जो होने वाला है