सार

राजस्थान के चुरू जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  चार दोस्त जो जोधपुर जिले के रहने वाले थे, वे चूरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इससे पहले एक टैंकर ने चारों की जान ले ली। 

जयपुर. राजस्थान के चुरू जिले से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।  चार दोस्त जो जोधपुर जिले के रहने वाले थे, वे चूरू स्थित सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इससे पहले एक टैंकर ने चारों की जान ले ली।  बेहद तेज गति से दौड़ रहे केमिकल से भरे टैंकर ने कार को बुरी तरह रौंद दिया। उसके बाद भी कार टैंकर में फंसी रह गई।  टैंकर कार को अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। जब कार को टैंकर से निकाला गया तब तक चारों दोस्तों की जान जा चुकी थी। उनके शवों को बाहर निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

एक साथ मौत के मुंह में समा गए बचपन के चार दोस्त
 चुरू जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुजानगढ़ में नेशनल हाईवे 58 पर टैंकर और कार में टक्कर हुई थी। हादसे में जोधपुर निवासी चार युवकों की मौत हो गई । चारों के शव उप जिला अस्पताल में रखे गए हैं।  पुलिस ने बताया कि टेंट कारोबार से जुड़े वासुदेव,  अमित,  रविदास और उनका साथी संजय जोधपुर से सालासर बालाजी के दर्शन करने आए थे । दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। लेकिन इस दौरान  बोबासर पुलिया के नजदीक केमिकल से भरे हुए टैंकर ने कार को चपेट में ले लिया।

हादसे का मंजर देख लोगों ने बंद कर ली आंखे
हादसे को देखने वाले लोगों ने बताया कि यह एक्सीडेंट बड़ा ही खतरनाक था। कई लोगों ने शवों की हालत देख अपनी आंखें बंद कर लीं। क्योंकि लाशें पूरी तरह से खून से लथपथ हालत में थीं। टक्कर लगते ही टैंकर कार को  करीब 30 फीट तक कार को घसीटते हुए ले गया। जब तक कार निकलती तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। परिवार को इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोग जोधपुर से चूरू के लिए रवाना हो गए । घरों में कोहराम मच गया।