सार

जोधपुर में आयोजित इंडियन कार रैली से पहले एक भीषण हादसा हो गया। यहां अर्जुन अवार्डी गौरव गिल की कार की टक्कर से तीन बाइकरों की मौत हो गई। 

जोधपुर. यहां शनिवार को सुबह आयोजित इंडियन कार रैली से पहले जाने-माने रेसर और अर्जुन अवार्डी गौरव गिल की कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत की खबर है। इस बारे में अभी कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है, पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। एक्सीडेंट कार्यक्रम से 32 किमी दूर होना बताया जाता है। एक्सीडेंट के बाद इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण कैंसल कर दिया गया है। आयोजक इस हादसे को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

उधर, बताया जाता है कि एक्सीडेंट के बाद लोगों में आक्रोश है। हंगामे को देखते हुए यह कार्यक्रम कैंसल किया गया है। कहा जा रहा है कि रेसिंग से पहले ट्रैक खाली करने को कहा गया था। लेकिन एक बाइक पर बैठे तीन लोगों ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। मृतकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था।

उल्लेखनीय है कि याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के  इस तीसरे चरण में गौरव गिल नंबर वन खिताब के लिए उतरे हैं। उनके मुकाबले चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस रेस में हैं। गौरव को देश में रेसिंग में अग्रणी जेके टायर ने हाल में अपनी टीम में शामिल किया है।