सार
जिस खादिम मौहल्ले में गौहर ने नारे लगाए थे वहां पर पुलिस वाले हाथ पकड़कर उसे घुमाते रहे। बाजार में लोग देखते रहे, घरों की छतों से भी झांकते रहे, 22 जुलाई तक रिमांड पर है, गौहर चिश्ती। 20 जुलाई बुधवार की सुबह हुआ यह सब।
अजमेर.राजस्थान की शांति में खलल पैदा करने वाले गौहर चिश्ती का 20 जुलाई बुधवार सुबह अजमेर में जूलूस निकाल दिया गया। अजमेर में दरगाह के पास खादिम मौहल्ले में गौहर चिश्ती ने नारेबाजी की थी, और सिर कलम करने जैसे नारे दिए थे। उसी खादिम मौहल्ले में आज वह दबें पांव सिर नीचे कर पुलिस के साथ पैदल चलता रहा। पुलिस वाले उसका हाथ पकड़कर उसे मौहल्ले में घुमाते रहे और इस बीच बाजार एवं मकानों की छतों से लोग उसे देखते रहे। माहौल खराब नहीं हों इसके लिए करीब सौ से भी ज्यादा पुलिस कर्मी अलग अलग जगहों पर मौजूद रहे।
अजमेर में नारेबाजी कर माहौल खराब किया था
दरअसज नूपूर शर्मा के बयान के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 जून को अजमेर में भी शांति पूर्वक प्रदर्शन किया गया था। मुस्लिम समाज ने रैली निकाली थी और रैली जब खादिम मौहल्ले में पहुंची थी तो गौहर चिश्ती ने भडकाऊ बयानबाजी की थी। रैली में शामिल लोगों ने भी जोरदार नारेबाजी की थीं। इस घटना के कूुछ दिन बाद ही उदयपुर मे कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी और हत्यारों ने भी गौहर चिश्ती के नारे ही दोहराये थे। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने धर पकड़ शुरु की।
हैदराबाद से पकड़ा गया था गौहर
अजमेर में गौहर चिश्ती के खिलाफ केस किया गया और कुछ दिन पहले उसे हैदराबाद से अपने दोस्त के यहां से पकड लिया गया। उसे अब 22 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। इस बीच जांच एजेंसियों ने आज गौहर चिश्ती के घर की तलाशी ली। साथ ही उसका साथ देने वाले संदिग्धों की तलाश भी खादिम मौहल्ले और आसपास के क्षेत्र में की। आज जब गौहर चिश्ती को अजमेर लाया गया तो उसका साथ देने के लिए कोई नहीं आया। वह भारी पुलिस सुरक्षा में रहा।
यह भी पढ़े- भड़काऊ भाषण देकर राजस्थान की शांति छीनने वाला पकड़ाया, पुलिसवाले सवाल करते रहे... एक का भी नहीं दिया जवाब