सार
राजस्थान के अलवर जिलें का एक व्यापारी पिछले दो दिनों से गायब है। उसने अपने साथी व्यापारी से 12 लाख रुपए लिए थे। उसके बाद वह घर के लिए निकला था। अब परिजनों ने किसी घटना की आशंका के चलते दर्ज कराया केस। पुलिस तलाश में जुटी।
अलवर. राजस्थान का एक व्यापारी पिछले 2 दिन से लापता है। जिसके पास 12 लाख रुपए हैं। 2 दिन पहले रुपए लेने हरियाणा गए व्यापारी का कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो वह 2 दिन पहले हरियाणा में घूमते हुए दिखाई दिया। मामले में अब पुलिस इस पूरे रेवाड़ी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। मामले में आज परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है।
साथी व्यापारी ने उधार दिए पैसे
लापता हुए व्यापारी मंगल को पैसे देने वाले व्यापारी ने बताया कि उसने मंगल को 12 लाख रुपए दिए थे। मंगल ने यह पैसे अपनी बनियान में डाल लिए। इसके बाद मंगल वहां से चला गया। लेकिन घर पर नहीं पहुंचा। वहीं इस मामले में व्यापारी मंगल के भाई गोवर्धन का कहना है कि मंगल 10 अगस्त को सुबह 8:00 बजे के करीब बाइक लेकर अलवर से रेवाड़ी गया था। रेवाड़ी में उसने 12 लाख रुपए लिए थे। जिसके बाद वह 10: 30 बजे के करीब वहां से रवाना हो गया। फिलहाल परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवा दी है।
सीसीटीवी में नजर आया व्यापारी
घटना के बाद परिजनों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो रेवाड़ी में एक सीसीटीवी फुटेज में वह दिखा है। जिसमें वह बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे कई मामले राजस्थान में पहले भी हो चुके हैं। जिनका का खुलासा होने पर पता चलता है कि पीड़ित ने कर्ज के चलते ऐसी कहानी बनाई है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि व्यापारी मंगल के परिजनों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन लोगों से भी बातचीत की जा रही है जो पिछले कुछ दिनों में मंगल से मिले थे और वे उनके संपर्क में आने वाले नए लोग थे। पुलिस ने मोबाइल फोन भी जब्त किया है। उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है । अलवर में इससे पहले भी दो व्यापारी लापता हो चुके हैं, उनमें से एक की हत्या कर दी गई थी और एक काफी समय बाद तक भी पुलिस को नहीं मिला है।
यह भी पढ़े-