सार
राजस्थान के जयपुर स्थित सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झील का पानी पीने से करीब 8 हजार प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। हालांकि प्रशासन ने यह संख्या 1500 के आसपास बताई है। जानें क्या है इसकी वजह..
जयपुर(राजस्थान). जयपुर के करीब स्थित प्रसिद्ध सांभर झील का पानी पीकर हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। आशंका है कि पानी में नमक की मात्रा अधिक होने से पक्षियों में खून का प्रवाह रुक गया। इससे उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई। वहीं, झील के पानी में जहर मिलाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया गया है। हालांकि प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। पक्षियों का विसरा लैब में जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासन के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सांभर झील के किनारे करीब 8000 पक्षियों की मौत दिखने को मिली है। हालांकि प्रशासन यह संख्या 1500 के आसपास बता रहा है। स्थानीय पक्षी प्रेमी अभिनव वैष्णव ने एक मीडिया से कहा कि रोज की तरह जब वे अपने दो दोस्तों के संग झील पहुंचे, तो पानी में पक्षियों के शव उतराते देखे।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एक टीम झील पहुंचाई। टीम के सदस्य अशोक राव ने बर्ड फ्लू की आशंका को नकारा है। उन्होंने आशंका जताई कि पानी में कोई जहरीली चीज मिल गई होगी। पानी का खारापन बढ़ा हुआ है। यानी उसमें नमक की मात्रा अधिक है। ज्यादा नमक से पक्षियों में खून का बहाव कम हुआ होगा और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि सांभर झील विश्व विख्यात है। यहां विभिन्न मौसम में 2 से 3 लाख देसी-विदेशी पक्षी आते हैं। यहां नॉदर्न शावलर, पिनटेल, कॉनम टील, रूडी शेल डक, कॉमन कूट गेडवाल, रफ, ब्लैक हेडड गल, ग्रीन बी ईटर सहित तमाम प्रजातियों के पक्षियों की मौत हुई है।