सार
17 दिसंबर को राजस्थान सरकार 4 साल पूरे करने जा रही है। गहलोत सरकार 4 साल के कार्यकाल को लेकर बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। लेकिन बीजेपी ने अभी से खुलासे करने शुरू कर दिए हैं।
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के 4 साल होने से पहले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । कांग्रेस सरकार के 4 साल 17 दिसंबर को होने वाले हैं और 4 साल के इस आयोजन में सरकार बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले भारतीय जनता पार्टी ने 1 दिसंबर से पूरे राजस्थान में जन आक्रोश रैली निकाली है और यह रैली सरकार के 4 साल में होने वाले भ्रष्टाचार और अन्य परेशानियों को उजागर करने के लिए है।
'गहलोत सरकार के सारे दावे हैं खोखले'
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने आज फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इन नेताओं में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री अनिता भदेल भी शामिल थी। अनिता भदेल ने कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि सरकार ने फ्री बिजली ,किसानों को सब्सिडी को लेकर कई वादे और दावे किए थे । लेकिन सभी खोखले साबित हुए। अनिता भदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समय राजस्थान पर कम कर्ज नहीं था, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 साल में कर लिया है।
राजस्थान में है 86000 करोड का कर्ज
राजस्थान में करीब 7 करोड़ की जनसंख्या है और राजस्थान पर 86000 करोड का कर्ज है । यानी हर व्यक्ति पर करीब ₹122000 से ज्यादा का कर्ज राजस्थान में है । यह कर्ज हर रोज बढ़ता ही जा रहा है । राजस्थान सरकार कर्ज लेकर घी पीने वालों में से है।
11 दिन में एक लाख लोगों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ की शिकायतें
अनिता भदेल ने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल टैक्स राजस्थान में लिया जा रहा है और टैक्स के कारण औद्योगिक इकाइयां यहां से लगातार जा रही है । राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर चेहरा साफ नहीं है। हर रोज नई चेहरे सामने आते हैं । इससे राजस्थान की जनसंख्या भ्रमित है ।
अनीता बघेल ने कहा कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलने के लिए यात्राएं निकाल रही है । जनाक्रोश यात्रयों को लोगों का समर्थन मिल रहा है और 1 दिसंबर से लेकर अब तक करीब 100000 लोगों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ शिकायतें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सौंपी है । जिन लोगों ने शिकायत होती है उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की कोशिश की जाएगी।
17 दिसंबर को 4 साल पूरे करने जा रही है राजस्थान सरकार
उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को राजस्थान सरकार 4 साल पूरे करने जा रही है और 4 साल के कार्यकाल को लेकर बड़ा आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन में राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं।