सार
राजस्थान में हुई चोरी की ये वारदात आपको हैरान कर देगी। 5वें माले तक चढ़ कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया। वहां पहुंचने के लिए उसने जो तरीका अपनाया उसने तो लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि इसका ऐसे गलत यूज भी हो जाएगा। मामला जानने को पढ़िए पूरी खबर।
बांसवाड़ा (banswara). राजस्थान में चोरी और लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। चोर या तो खाली घरों में या फिर बेसमेंट वाले मकानों को ही टारगेट कर क्राइम को अंजाम देते थे लेकिन प्रदेश के बांसवाड़ा जिले से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक चोर बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर पहुच क्राइम किया और उसने वहां तक पहुंचने के लिए जिस तरीके को अपनाया वह और हैरान करने वाला है। दरअसल आरोपी वहां तक आग बुझाने वाली फायर पाइप के जरिए चढ़ा। और फिर शटर का ताला तोड़कर करीब एक लाख से ज्यादा की चोरी कर ली। यह पूरी घटना पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यह चोर इतना समझता कि इसने बिजली के बल्ब को होल्डर समझ लिया और उसे बंद करने की भी कोशिश की। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
5th फ्लोर में पाइप के जरिए पहुंचा चोरी करने
यह चोरी मोहन कॉलोनी के पारस डेवलपर्स कंपलेक्स की 5 मंजिल के फर्स्ट फ्लोर पर kk2 सैलून में हुई। यहां गुरुवार 17 नवंबर की देर रात को करीब 2:15 बजे के लगभग चोर शटर तोड़कर घुसा। जिसने पहले तो जमीन पर रगड़ा मारते हुए खुद को अंदर लिया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने यहां से करीब 75 हजार की नगदी और 35 हजार रुपए का सामान चुरा लिया।
बिल्डिंग में हॉस्पिटल भी, ऐसे में सुरक्षा पर खड़े होते कई सवाल
जैसे ही चोर को घुसते ही एक बल्ब का होल्डर दिखा उसने समझा कि यह कोई बल्ब का होल्डर है पूरा वह करीब 20 मिनट तक उसे बंद करने में लगा रहा। लेकिन उसे बाद में पता चला कि यह तो बल्ब का होल्डर है। बाद में चोर काउंटर पर भी बैठकर अजीब अजीब हरकतें करता रहा। करीब 20 से 25 मिनट तक चोर अंदर रहा। खास बात यह है कि जिस बिल्डिंग में चोरी हुई वहां एक हॉस्पिटल भी है ऐसे में बिल्डिंग के सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े होते हैं।
यह भी पढ़े- नोट निकालना जितना आसान हो गया राजस्थान मे एटीएम ले जाना, सुरक्षाकर्मी को घायल किया, फिर कर दी शॉकिंग वारदात