सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली खूंखार भालू बायोलॉजिकल पार्क से पिंजरा तोड़कर भाग गया। वह सीधे आबादी क्षेत्र में जा पहुंचा और एक मकान में घुस गया। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

 

 

 

जयपुर (राजस्थान). अब तक आबादी क्षेत्र में पैंथर और कई अन्य वन्यजीवों के देखे जाने मामले तो राजधानी जयपुर में लगातार सामने आते रहे हैं। लेकिन पहली बार एक खूखार भालू भी आबादी क्षेत्र में देखा गया है। जी हां, नाहरगढ़ बायो पार्क  से एक भालू के पिंजरा तोड़ कर भागे जाने का मामला सामने आया है, जो बीती रात वहां से भाग निकला। भालू के आबादी क्षेत्र में घुस जाने से वहां दहशत फैल गई है।

भालू को देखते ही इलाके में फैल गई दहशत
 भालू भागने का पता चलते ही वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और टीम उसकी तलाश में लग गई। हालांकि आज सुबह भालू को जयसिंह पुरा खोर क्षेत्र के आबादी क्षेत्र में देखा गया । भालू को देखकर स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई और उन्होंने  वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची हुई है। डीसीएफ अजय चित्तोड़ा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और डॉ. अशोक तंवर मौके पर पहुंचे। 

भालू एक मकान में छिप कर बैठा
डॉ. तंवर ने बताया कि भालू एक मकान में छिप कर बैठ गया है जिसे टैंक्यूलाइज करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  डॉ.तंवर के मुताबिक यह भालू पिछले दिनों किसी वजह से घायल हो गया था। इस दौरान वह सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर के जंगल ले   था। उसे एक दिन पहले ही इलाज के लिए वहां से रेस्क्यू करके जयपुर के नाहरगढ़ पार्क में लाया लाए थे। जहां उसको एक लोहो के पिंजरे में रखा गया था। लेकिन शनिवार रात को की यह खूंखार भालू पिंजरा तोड़कर भाग गया। यह खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और उसको पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।