सार

बेवफा निकली प्रेमिका, प्रेमी के दोस्त से ही सेट हो गई आरोपी को पता चला तो खास दोस्त को दी रूह कंपानेवाली सजा। आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो खुला सनसनीखेज घटना का राज
 

भरतपुर (bharatpur). जिले में 3 दिन पहले गांव थून निवासी 30 वर्षीय युवक हरमुख प्रजापत के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने 19 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जब मर्डर का कारण पता चला तो वह भी रह गई हैरान। युवओं की मानसिकता देख चकराए पुलिस वाले भी। अरेस्ट हुए आरोपी नीरज कुमार जाटव ने अपनी प्रेमिका के साथ मृतक के अफेयर से नाराज होकर किया था ये काम। 

ये था मामला
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 10 जून को नगर थाना क्षेत्र के थून गांव निवासी धान सिंह ने दोसा के जिला अस्पताल में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे हरमुख के मोबाइल पर एक कॉल आया और वह घर से चला गया। जो देर रात तक नहीं लौटा। सुबह गांव के सरपंच ने हरमुख के नगर हॉस्पिटल में भर्ती होने की सूचना दी। सूचना पर वे तुरंत नगर हॉस्पिटल पहुंचे। गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर लाते समय दौसा में तबीयत खराब होने की वजह से दोसा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कि गई।

बनाई अलग- अलग टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया व सीओ रोहित कुमार मीणा के निर्देशन एवं थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में नगर थाने से 5 टीमों का गठन कर अलग -अलग टास्क दिया गया। एफएसएल एमओबी डॉग स्क्वायड मोबाइल यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। नगर कस्बे और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाले गए और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

इंफोर्मर से मिली जानकारी
आरोपियों की तलाश के दौरान कॉन्स्टेबल हनीफ और हरी बाबू को मुखबिर से हरमुख प्रजापत को एक बाइक पर दो लड़कों के साथ देखा जाने की सूचना मिली। दोनों कांस्टेबल ने अथक प्रयास कर बाइक सवार लड़कों की पहचान नीरज कुमार और अंकुश उर्फ प्रधान के रूप में की और उनको डिटेन कर थाने लाये। जिनसे पूछताछ के बाद हत्या की घटना का खुलासा हुआ।

इस कारण गई मृतक की जान
पूछताछ में नीरज ने बताया कि सात आठ महीने पहले वह अपनी प्रेमिका के साथ हरमुख के ढाबे पर खाना खाने गया था। उस समय मृतक ने उसकी प्रेमिका के मोबाइल नंबर ले लिए और उससे बातें कर नजदीकियां बढ़ा ली। इस बात का पता लगने पर आरोपी ने मृतक को रास्ते से हटाने की ठान ली और मौके की तलाश करता रहा। घटना के रोज उसने हरमुख से पैसे उधार मांगे। जिसे देने के लिए वह ढाबे की तरफ आया था। मृतक की हत्या के लिए नीरज ने अपने दोस्त अंकुश उर्फ प्रधान को बताया कि एक पार्टी के अकाउंट में 3 लाख रुपए हैं। उसको मार कर उसके मोबाइल से ऑनलाइन मोड से पैसे निकाल लेंगे। हरमुख के आने पर दोनों आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर नदबई रोड राठा के पास ग्रेवल रोड पर ले गए और उसके साथ लात, घूंसों व हथियार से मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे मृतक बेहोश हो गया। आरोपी उसे मरा समझकर वही पटककर और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनो को अरेस्ट कर लिया है जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।