सार
राजस्थान में फिर अशोक गहलोत सरकार मुश्किल में घिरी हुई नजर आ रही है, क्योंकि एक बार फिर आरक्षण की आग भड़कते दिख रही है।
जाट और गुर्जर समाज के बाद अब माली समाज ने आरक्षण की मांग की है। समाज के लोगों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं कि तो हमारी संख्या एक करोड़ से ज्यादा है, जिसका अंजाम सरकार को भगुतना होगा।
जयपुर. राजस्थान में बड़ी मुश्किल से काबू हुई आरक्षण की आग एक बार फिर से भड़कती नजर आ रही है। जाट और गुर्जर समाज के बाद अब माली समाज ने आरक्षण की मांग की है। वे अपनी मांगों को लेकर जन प्रतिनिधियों तक गए लेकिन बात नहीं बनी तो अब समाज के लोग सड़कों पर आ गए हैं। हजारों लोगों ने राजस्थान के भरतपुर जिले में जयपुर - आगरा नेशनल हाइवे जाम कर दिया हैं। समाज के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समाज के जन प्रतिनिधियों से संवाद किया है लेकिन ये सवांद काम नहीं आ रहा है। हाइवे पर संख्या बढ़ती जा रही है।
छह साल से बातें ही हो रही हैं... हम पर ध्यान ही नहीं देते नेता, 33 कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके हम
संघर्ष समिति के संयोजक मुरारीलाल सैनी ने बताए कि 6 साल संघर्ष जारी है। सिर्फ बातें ही हो रही है। दर्जनों नेताओं और जन प्रतिनिधयों के अलावा अब तक 33 कलक्टर को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रख चुके हैं हम। लेकिन कोई सुनने को ही तैयार नहीं है। 4500 से अधिक गांव में नुक्कड़ सभाएं की गई। लेकिन उनकी मांग किसी ने नहीं सुनी। आखिर में उन्हें महापंचायत और हाइवे जाम करने का निर्णय लेना पड़ा है। रविवार को जयपुर आगरा हाईवे पर अरोड़ा गांव के पास समाज के हजारों लोगों ने महापंचायत की। कुछ ही देर में पता चला कि सरकार अपना प्रतिनिधी भेज रही है। लेकिन रात होने तक कोई नहीं आया। समाज के लोगों ने हाइवे पर ही खाना बनाया, वहीं खाया और वहीं सो गए। सवेरे से फिर धरना शुरु हो गया है। उधर हाइवे जाम होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
ये मांगे हैं समाज की सरकार से
माली समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि हमारा समाज करीब पंद्रह प्रतिशत है प्रदेश में। यानि करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग हैं। लेकिन उसके बाद भी समाज पिछडा हुआ है। समाज ने सरकार को 12 मांगे दी हैं इनमें आरक्षण समेत कई बड़ी मांगे शामिल हैं। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानती तब तक हाइवे जाम ही रहेगा।
एंबुलेंस के अलावा सभी वाहन रोके
12% आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे माली समाज के लोगों ने जयपुर आगरा हाईवे अरौदा के पास पूरी तरह से जाम कर दिया है। हाईवे से किसी वाहन को नहीं गुजरने दिया जा रहा। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने जयपुर और आगरा की ओर से आने जाने वाले सभी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से डाइवर्ट कर रखा है। हालांकि आंदोलनकारी एंबुलेंस को रास्ता देकर निकाल रहे हैं।
24 घंटे के लिए बंद किया इंटरनेट
जिले में सैनी, कच्छवाहा, शाक्य मौर्य समाज की ओर से किए जा रहे आरक्षण आंदोलन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कई क्षेत्रों में इंटरनेट की सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले के भुसावर, नदबई, उच्चैन और वैर क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आंदोलनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रही।