सार
राजस्थान के भरतपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पटाखा फूटने के कारण एक युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसका गंभीर हालत में इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद उसके वंश बढ़ने पर खतरा मड़रा रहा है।
भरतपुर ( bharatpur).आमतौर पर हम देखते हैं कि दीवाली के मौके पर युवा अलग अलग तरीके से पटाखे जलाते हैं कोई सिर पर रखकर पटाखे जलाता है तो कोई अपने हाथों में पटाखे जलाता है। लेकिन इसी तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है। यहां के एक ग्रामीण इलाके में एक 20 साल का लड़का अपने दोस्तों के साथ बम पर गिलास रखकर उसे फोड़ रहा था। लेकिन अचानक गिलास उछलने से युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिससे काफी खून भी निकला। युवक का अभी भी गंभीर हालत में इलाज जारी है।
बम पर ग्लास रख कर रहे थे ब्लास्ट, अचानक प्रायवेट पार्ट पर लगा
मामला भरतपुर के हलेना कस्बे का है। यह आने वाला 20 साल का लड़का बिट्टू अपने घर पर था। उसके दोस्त सड़क के पास बम फोड़ रहे थे। जो बम के ऊपर बर्तनों को रखते। जैसे ही बम फूटता बर्तन भी ऊपर उछलते। जिनका यह लोग वीडियो बना लेते। हालांकि आसपास के लोगों ने कई बार इन्हें टोका भी लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद बिट्टू के एक दोस्त ने सुतली बम के ऊपर गिलास लगा दिया। बिट्टू वहां से हटा नहीं और जैसे ही सुतली बम फटा दो गिलास बिट्टू के प्राइवेट पार्ट पर जा लगा।
खून से रच गई सड़क, गंभीर हालत में हुआ भर्ती
गिलास जोर से लगने के बाद बिट्टू के प्राइवेट पार्ट से बहुत बुरी तरह से टकराया। इसके बाद इतना खून निकला कि बिट्टू की उठने की हिम्मत तक नहीं हुई। बिट्टू के दोस्त बड़ी मुश्किल से उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बिट्टू उठ भी नहीं पा रहा था। ऐसे में पास में रहने वाले एक डॉक्टर वहां आए जिन्होंने बिट्टू को फर्स्ट ट्रीटमेंट दिया और उसके बाद उसे हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल बिट्टू का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
यह भी पढ़े- पुश्तैनी जमीन के लिए फिर बहा भाइयों का खूनः जमीन वहीं रह गई लेकिन एक की चली गई जान