सार
पत्नी से झगड़ा और ससुरवालों से भी झड़प से परेशान होकर थाने में गया शिकायत कराने को, पुलिस ने नहीं लिखी कंपलेन तो थाने में पुलिस के सामने पिया जहर। उसकी हालत देख पुलिस वालों के हाथ पांव फूले। पीड़ित को अस्पताल में कराया भर्ती...
भरतपुर (bharatpur). कोतवाली थाने की रेलवे पुलिस चौकी में गुरुवार देर शाम को एक अजीब वाकया हुआ जहां पुलिस वालों के हाथ पांव तक फुला दिए। दरअसल थाने में एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में जहर खा लिया। जैसे ही पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए और उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बीवी और ससुराल वालों की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था। लेकिन पुलिस द्वारा ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर उसने चौकी में ही पुलिसकर्मियों के सामने जहर खा लिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक जहर खाकर ही चौकी पहुंचा था।
ये थी घटना
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र की रणजीत नगर निवासी योगेश और लोकेश की आगरा निवासी दो बहनों से शादी हुई। दोनों भाइयों का अपनी बीवियों के बीच विवाद चल रहा था। इसको लेकर युवकों ने पूर्व में कोतवाली में शिकायत दी थी। युवक की मां रामवती ने बताया कि गुरुवार को लोकेश और उसकी पत्नी में फिर से झगड़ा हो गया, जिस पर महिला ने कंट्रोल रूम को कॉल कर शिकायत कर दी और पुलिस लोकेश को पकड़ ले गई। उन्होने बताया कि बेटों के ससुराल वाले आए दिन घर पहुंचकर झगड़ा और मारपीट करते वो लोग और बहुएं मकान पर कब्जा करना चाहते हैं।
पुलिस ने बताया कि पहले से जहर पीकर आया था
गुरुवार देर शाम को योगेश रेलवे पुलिस चौकी पहुंचा। युवक की मां रामवती का कहना है कि परेशान योगेश ने ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस के सामने ही चौकी में जहर खा लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद युवक की मां और पड़ोसी उसे लेकर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। इसके लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं। वहीं एसएचओ रामकिशन यादव का कहना है कि एक युवक चौकी पहुंचा था और उसने खा लेने की बात कही, जिस पर उसे अस्पताल भर्ती करा दिया गया।