सार

शादी वाले घर में बनी छाछ में छिपकली के आठ टुकडे पडे थे, दूल्हा-दुल्हन समेत 19 लोगों ने पी ली छाछ उल्टियां करते हुए तीन घंटे में 18 अस्पताल पहुंचे। आठ अभी भी भर्ती।
 

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक शादीवाले घर में जहरीली छाछ पीने के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही नए दूल्हा दुल्हन भी अस्पताल ले जाए गए हैं। आज सवेरे के इस घटनाक्रम के बाद आज दोपहर तक कई लोग अस्पताल में भर्ती रहे हैं। घटना भरतपुर जिले के सीकरी क्षेत्र की है। 

घर में फंक्शन था, दही मथ कर मक्खन निकाला जा रहा था
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र के आतवी गांव में यह घटना सामने आई। उन्होने बताया कि गांव में एक परिवार के यहां आयोजन था। घर में शादी का काम पूरा हो गया था। परिवार की एक महिला ने कुछ देर पहले ही दही बिलोने वाले रस्से से दही बिलो कर घी निकाला था और उसके बाद छाछ निकाली थी। लेकिन दही बिलोने के समय रस्सी के बीच छिपकली फंस गई और उसके कई टुकड़े छाछ में गिर गए। इसका अंदाजा परिवार के किसी भी व्यक्ति को नहीं था।  बाद में यही छाछ पीने के बाद लोग बीमार होना शुरू हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । 

शादी के बाद घर जाने वालों मेहमान ने पी जहरीली छाछ
पुलिस ने बताया कि सीकरी के आतवी गांव में रहने वाले मोहम्मद के बेटे निजामुद्दीन की शादी 21 मई शनिवार को थी । घर में खुशियों का माहौल था । शादी में शामिल होने वाले रिश्तेदार भी आए हुए थे । शादी का काम लगभग समाप्त हो चुका था और रिश्तेदार अपने-अपने घर जाने की तैयारियां कर रहे थे।  इस बीच कुछ रिश्तेदारों ने छाछ पी और उसके बाद उनकी तबीयत खराब होना शुरू हो गया। इनमें दूल्हा-दुल्हन भी शामिल है। 18 लोगों को छाछ पीने के बाद उल्टियां हुई जिनमें से 16 को भर्ती कराया गया इनमें से 5 लोगों को रेफर कर दिया गया। साथ ही छाछ पीने से 10 बच्चे बीमार हो गए । इन 10 बच्चों में से तीन को रेफर किया गया। जिन मरीजों को रेफर किया गया उनका भरतपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है।  

इस घटना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची साथ ही मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम को भी मौके पर बुलाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छाछ और बर्तन में बाकी बची हुई छाछ के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए अपने साथ ले गई । पुलिस ने बताया कि जिस बर्तन से लोगों ने छाछ पी थी उसमें छिपकली के 8 से ज्यादा टुकड़े पड़े हुए थे।

इसे भी पढ़े- शादी में बत्ती गुलः अंधेरे में दूल्हों से हो गई बड़ी गलती, लाइट जलते ही राजा जी को होना पड़ा शर्मिंदा