सार

राजस्थान के भरतपुर से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। जहां किसानों के खेतों में अचानक खौलता पानी निकल रहा है। पानी इतना गर्म है की चाय बन जाए और आलू उबल जाएं। देखने वालों की भीड़ लग रही है, जिस देखकर लोग हैरत में पड़ रहे हैं।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के किसानों के पास खेतों की सिंचाई करने के लिए पानी तो है। लेकिन वह फिर भी सिंचाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह पानी इतना ज्यादा गर्म है कि यह फसलों को बर्बाद कर सकता है। वही यह पानी इतना ज्यादा गर्म है कि इस पर चाय भी बनाई जा सकती है। फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। 

सिचांई की तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी
दरअसल राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर में किसानों के साथ यह समस्या आई हुई है। यहां के ज्यादातर बोरवेल में उबलता हुआ पानी आ रहा है। यह पानी कितना ज्यादा गर्म है कि इसे डायरेक्ट यदि फसलों में छोड़ दिया जाए तो फसल खराब ही होनी है। वही किसानों का कहना है कि इस पानी के गर्म होने के चलते इस पर चावल या चाय भी बना सकते हैं। लेकिन यदि वह सिंचाई करेंगे तो उनकी लहलहाती फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।

आखिर जमीन से क्यों निकलता है गर्म पानी
किसानों का कहना है कि उन्हें पानी फसलों में डालने के लिए पहले तो टैंक में ठंडा करना होता है और इसके बाद ही उसे फसलों में छोड़ा जाता है। दरअसल भरतपुर के कई इलाकों में जमीन में भारी मात्रा में सल्फर है। जिसके कारण यहां पानी गर्म हो जाता है। वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि इस समस्या से उन्हें अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन परेशानी और समय बहुत लगता है। जब इस बारे में स्थानीय विधायक और सांसद को भी बताया लेकिन उन्होंने इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है जब भी भरतपुर में इस तरीके की कोई अजीबो गरीब घटना हुई हो। इसके पहले भी हाल ही में भरतपुर के एक गांव में एक मामला सामने आया था। जहां सालों से बंद पड़े हुए में अचानक पानी आना शुरू हो गया।