सार
राजस्थान के भरतपुर से तलाक को लेकर अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी अपने पति से तलाक चाहती थी, जज ने भी कहा तीन महीने आखिरी बार साथ रहो फिर फैसला करेंगे। लेकिन उससे पहले ही पत्नी की मौत हो गई।
भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर में 6 साल पहले दो बहनों की शादी हुई थी । दोनों बहनों की शादी भरतपुर में ही रहने वाले दो भाइयों के साथ हुई । दो-तीन साल तक तो सब कुछ अच्छा चला, लेकिन दो-तीन साल के बाद बड़ी बहन को उसका पति परेशान करने लगा । शराब पीकर मारपीट करना आए दिन की घटना हो गई । बीच सड़क धक्का-मुक्की करना और गाली गलौज करना रोज का काम हो गया। तो पत्नी ने भी विरोध दिखाया और उसके बाद मे अपने पीहर चली गई । वहां से तलाक के लिए मुकदमा दायर कर दिया। तलाक का मुकदमा दायर करने के बाद कोर्ट में हुई तारीखों के बाद कोर्ट ने अंतिम बार पति-पत्नी को 3 महीने साथ रहने के निर्देश दिए। लेकिन इन 3 महीने के कुछ दिन बाद हीं पत्नी की मौत हो गई ।
दोनों बहनों की दो सगे भाइयों से हुई थी शादी
मामला भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में स्थित बुधवारी कला गांव का है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को गांव में रहने वाली रजनी की मौत हो गई । रजनी के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रजनी की शादी 6 साल पहले विश्वेन्दर से हुई थी। विश्वेंद्र के छोटे भाई की शादी रजनी की छोटी बहन के साथ हुई थी। छोटे भाई और उसकी पत्नी का जीवन सही तरीके से चल रहा है लेकिन रजनी पिछले 3 साल से परेशान थी । पति से तलाक चाहती थी।
जज ने शादी बचाने के लिए 3 महीने साथ रहने के दिए थे निर्देश
कोर्ट ने पिछले दिनों अंतिम बार शादी बचाने के लिए 3 महीने साथ रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह 3 महीने कुछ दिन बाद ही भारी पड़ने लगे । विश्वेंद्र शराब पीकर फिर मारपीट करने लगा और शनिवार को रजनी की मौत की खबर आई । ससुराल के लोगों ने पीहर पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं । पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शादी बचाने के लिए कोर्ट हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लेकिन यह शादी नहीं बच सकी और न ही तलाक ही हो सका।