सार

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित भीलवाड़ा जिला है। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग होना है।  यहां अब तक करीब चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 

भीलवाड़ा (राजस्थान). देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। इसके संक्रमित लोगों की संख्या 900 हो गई है। लेकिन सबसे ज्यदा कोरोना के पॉजिटिव केस अगर किसी जिले से सामने आए हैं तो वह है राजस्थान का भीलभाड़ा जिला।

52 तक पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित भीलवाड़ा जिला है। शनिवार को यहां कोरोना पॉजिटिव 3 नए मामले सामने आए। अब जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 24 पहुंच गई है। भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण के लिहाज से देश का सबसे संवेदनशील जिला हो गया है। वहीं प्रदेश में इससे दो लोगों की मौत भी चुकी है।

डरे-सहमें रहते हैं यहां के लोग
भीलवाड़ा जिले में कोरोना का खौफ इस कदर है कि लोगों को रात में सुकून की नींद भी नहीं आ रही है। उनको हर पल कोरोना का खौफ सताता रहता है। जैसे-तैसे वह सोते हैं तो सुबह उनको खबर मिलती है कि आज फिर जिले में इतने केस नए आ गए। हाजारों लोग तो शहर छोड़कर दूसरे जिलों में अपने रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए चले गए। जो बचे हैं उनके घरों में बाहर से ताला लटका हुआ है। उनकी खिड़कियों से सिर्फ बच्चे झांकते रहते हैं।

चार लाख लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग 
राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग होना है।  यहां अब तक करीब चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बाकी की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। जिले में करीब 11 हजार लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। मंत्री ने बताया-इन लोगों की देखरेख के लिए करीब 2000 लोग ग्रामीण इलाके में और 300 के आसपास शहरों में कर रहे हैं।

किस जिले में कितने केस
सिर्फ भीलभाड़ा जिले में  22, राजधानी जयपुर में 10, जोधपुर में 6, झुंझुनूं में भी 6, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 2-2 मरीज। वहीं  अजमेर और चूरू में इसका 1-1 पॉजिटिव मरीज के मामले सामने आए हैं। जहां भी यह मरीज मिले हैं उनके मकानों और आसपास क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए कई बार छिड़काव कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। जबकि इन जिलों में लॉकडाउन होने से पहले ही धारा 144 लागू है। 

भीलवाड़ा में ऐसे सामने आया था पहले केस
जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा में कोरोना के संक्रमण का पहला मामला यहां की बांगड़ हॉस्पिटल के एक डॉक्टर में सामने आया था। सूत्रों के अनुसार यह डॉक्टर अपने सऊदी से आए दोस्त के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। इस दौरान वह अपनी अस्पताल में कई मरीजों का इलाज भी करता रहा। लेकिन उसको यह पता नहीं चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस तरह देखते  देखते ही यह आंकड़ा 24 तक पहुंच गया।