सार

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां एक युवक जल्द बाजी दिखाते हुए चलती ट्रेन से उतरने लगा। इसके कारण ही वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचा। घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। देखिए हादसे का लाइव वीडियो।

भीलवाड़ा (bhilwara). रविवार को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर (rajasthan news) में एक बेहद हृदय विदारक दृश्य सामने आया। जरा सी जल्दी बाजी में एक युवक ने अपनी जान मौत के मुंह में डाल दी। वह मौत के मुंह में जाने ही वाला था लेकिन अचानक चमत्कार हुआ और उसे बचा लिया गया। यह पूरा घटनाक्रम भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन का है । रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के वीडियो आज सोमवार को सामने आए हैं।

 भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई घटना
आरपीएफ के पुलिसकर्मी भागीरथ गढ़वाल ने बताया कि रविवार शाम करीब 7:30 बजे की है पूरी घटना है। जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का सिर्फ 1 मिनट का ठहराव था स्टेशन पर। इसी दौरान एक युवक फटाफट ट्रेन से उतरने की कोशिश में था। वह ट्रेन से कूद भी गया लेकिन उसका हाथ वही फस गया। इस कारण वह ट्रेन के नीचे लटक गया। मौके पर मौजूद लोग इस घटनाक्रम के बाद से सहम गए। अचानक वहां पर एक व्यक्ति आया उसने पुलिस की मदद से युवक को बाहर खींच लिया। गनीमत रही कि किसी के भी कोई चोट नहीं लगी। बाद में वह युवक ट्रेन में चढ़ा और ट्रेन रवाना हो गई।

2 मिनट में मौत के मुंह से बच के आया युवक
इस पूरे घटनाक्रम में 2 से 3 मिनट लगे।  लेकिन इन 2 से 3 मिनट के दौरान एक व्यक्ति का जीवन बचा लिया गया। यह घटना अब सीसीटीवी फुटेज के रूप में सामने आई है(rajasthan accident news)। आरपीएफ के पुलिसकर्मी भागीरथ गढ़वाल ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करके जा ही रहा था । यह दौरान यह घटनाक्रम सामने आया । गढ़वाल ने कहा कि शार्ट स्टॉपेज की ट्रेनों में इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं।  लोग जरा से जल्दी बाजी में अपना जीवन जोखिम में डाल लेते हैं।  कई बार इसी तरह व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।

यह  भी पढ़े- ललितपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान