सार
राजस्थान के बीकानेर से बुधवार 23 नवंबर के दिन दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रैक्टर द्वारा बाइक को टक्कर मारी गई। घटना के समय उसमें तीन लोग सवार थे, घायलों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं आरोपी ट्रेक्टर चालक वहां से फरार हो गया।
बीकानेर (bikaner). राजस्थान में तो सड़क हादसों की झड़ी ही लग गई हो। यहां पिछले 3 दिनों से लगातार एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन हादसों की एक वजह प्रदेश में ठंड के समय पड़ने वाला कोहरा भी माना जा रहा है। वहीं प्रदेश के बीकानेर जिले में बुधवार के दिन फिर एक रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आई है, जिसमें ट्रेक्टर की चपेट में आने के कारण तीन लोगों की जान चली गई। हादसा लूणकरणसर के पास 264 के पास हुआ। घटना की जानकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने दी।
खरीददारी करने जा रहे थे, मौत ले गई अपने साथ
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीनो मृतक लूणकरणसर के ईंट- भट्टा में मजदूरी करते थे। बुधवार के दिन अमावस होने के कारण काम की छुट्टी थी, जिसके चलते 3 ने बाजार जाकर शॉपिंग करने का प्लान बनाया था। जिसके लिए वे एक ही बाइक लेकर मार्केट की जा रहे थे। इसी दौरान वे जब हरियासर के रास्ते पर थे तभी वहां से अचानक से एक ट्रैक्टर सामने आ गया। दोनो की टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजू (30 वर्ष), मदनलाल (44), श्योपत (40) के रूप में हुई है।
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मॉर्चरी में रखवा दिया गया था। साथ ही तीनों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के आने के बाद उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रेक्टर चालक अपना वाहन लेकर वहां से फरार हो गया पुलिस उसको पकड़ने का प्रयास कर रही है। एएसआई ने कहा कि आरोपी को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े- मेंगलुरु ऑटो रिक्शा बम ब्लास्ट: आतंकी साजिश के मास्टरमाइंड तक पहुंचने जल्द केस NIA को हैंडओवर होगा