सार
बीकानेर में कल रात हुआ भीषण हादसा जिसमें 4 सदस्य मौत के मुंह में समा गए, बीमार बहू को दिखाकर लौट रहे परिवार की गाड़ी पर ट्रक ने सामने से मारी टक्कर। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल...
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर (bikaner) जिले के श्रीडूंगरगढ़ में बीती देर रात एक भयानक हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर की गूंज दूर तक सुनाई दी। एक्सीडेंट में कार सवार पति- पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई। जो अपनी बहु को बीकानेर में चिकित्सक को दिखाकर वापस गांव लौट रहे थे। हादसे में बीमार बहु व बेटे को छोड़ मौत ने सबको निगल लिया। चोट लगने पर बहु व बेटे का भी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रोसेस करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
आमने- सामने की हुई भिडंत
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि चूरू के सरदारशहर का गिडगिचिया निवासी जगदीश पुत्र गोरखराम पत्नी संतोष देवी, बेटे रमेश व रामसीर निवासी रामदयाल पुत्र हस्तीराम के साथ बहु पूजा को किराये की कार से बीकानेर के चिकित्सक को दिखाने आए थे। रात को वे वापस गांव लौट रहे थे। कार को शिमला निवासी आरिफ पुत्र नवाब चला रहा था। इसी बीच श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी तेज रफ्तार कर सामने से आते ट्रक से भिड़ गई। जिसमें सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद नजदीकी लोगों की मदद से उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जगदीश, संतोष देवी, रामदयाल व कार ड्रायवर आरिफ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल पति- पत्नी रमेश व पूजा का उपचार शुरू किया गया।
कार का निकला कचूमर, बॉडी निकलवाने को बुलानी पड़ी मदद
हादसा इतना भीषण था, कि जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घटना में कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह पिचक गया। घटना की जानकारी पर पुलिस के साथ आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी पहुंचे। जिन्होंने सभी घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने बताया कि चारों मृतकों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस से एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी देर रात को ही पूर्व सरपंच मदनलाल तिवाड़ी के साथ बीकानेर पहुंचे। जहां सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में एक्सीडेंट, दो मौत : डिवाइडर से टकराकर डिब्बे की तरह पिचक गई कार, तेज धमाका सुन दौड़े लोग