सार
राजस्थान के बांसवाड़ा में एक गलती तीन युवकों की मौत तक ले गई। जबकि पांच अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। दो बाइकों पर 8 लोग सवार थे, रफ्तजार के कहर में नियंत्रण खोया और दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। अंजाम यह हुआ कि कोई उन्हें उठाने वाला तक नहीं था।
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां अलसुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ दिया और पांच युवक गंभीर घायल हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। वहीं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
लाश के आसापस बिखरा हुआ था खून ही खून
दरअसल. यह दर्दनाक हादसा रविवार अलसुबह अंधेरा व हल्की सर्दी के चलते हुआ है। जहां दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। सड़क कर घायलों का और मृतकों का काफी मात्रा में खून भी बह गया। जो पांच युवक घायल हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इसलिए हो सकता है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ जाए।
एक गलती बाइक सवारों को मौत तक ले गई
बता दें कि यह हादसा कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के जालिमपुरा मार्ग के पास हुआ है। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बाइको को रोड से किनारे पर किया व गंभीर घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भिजवाया तो वहीं तीनों शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार जिन दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई है इन दोनों बाइकों पर कुल 8 युवक सवार थे। एक बाइक पर चार युवकों के सवार होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है।