सार
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा बदलाव करने जा रही है। अगले महीने राजस्थान में 14 जिलों के पार्टी अध्यक्ष बदले जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे।
जयपुर(rajsthan). राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा बदलाव करने जा रही है। अगले महीने राजस्थान में 14 जिलों के पार्टी अध्यक्ष बदले जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। जिन्होंने दिवाली के पहले ही अपना काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अब अगले महीने के पहले सप्ताह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकते हैं। वही जो अध्यक्ष अपने पदों को छोड़ेंगे वह टिकट के लिए दावेदारी कर सकते हैं। हालाकी देखना होगा कि पार्टी टिकट इन्हें देती है या नही।
जानकारी के मुताबिक जयपुर शहर, अलवर उत्तर और अलवर दक्षिण, दोसा सवाई माधोपुर बांसवाड़ा बीकानेर देहात टोंक सीकर झुंझुनू भरतपुर करौली भीलवाड़ा अजमेर जोधपुर बाड़मेर सिरोही कोटा करौली धौलपुर उदयपुर के जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे। पार्टी ने अक्टूबर शुरू से इसके लिए काम शुरू किया था। जहां प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया था। यह पर्यवेक्षक भी वही है जो प्रदेश की कार्यकारिणी में शामिल है लेकिन इन्हीं जिलों के रहने वाले हैं। कार्यकर्ताओं से बातचीत के आधार पर्यवेक्षक ने नए जिलाध्यक्ष के नाम आलाकमान को भेजे हैं। अब अगले महीने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी इस पर विचार करेंगे।
पुराने चेहरों पर दांव खेलना चाहेगी पार्टी
राजनीतिक सलाहकारों की माने तो नए अध्यक्ष पार्टी उन्हें ही बनाएगी जो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें अब तक कोई पद नहीं मिला। क्योंकि भाजपा को डर है कि यदि अब भी उन्हें तवज्जो नहीं मिला तो चुनाव में वह पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। हालांकि अब जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी केवल पार्टी कार्यक्रमों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि चुनाव में भी इन नए जिला अध्यक्षों को दिन रात एक करनी पड़ेगी।
मोदी के दौरे के बाद शुरू होगा काम
नए जिला अध्यक्ष बनाने का काम पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद शुरू करेगी। अभी पार्टी के सभी लोग मानगढ़ में होने वाले नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जन समर्थन में लगे हुए हैं। इससे फ्री होते ही नए जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर कवायद तेज हो जाएगी।