सार

राजस्थान के बूंदी जिले में प्रॉपर्टी के विवाद के चलते पेट्रोल भरवा रहे कार मालिक पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आय़ा है। पीड़ित अपनी जान बचाकर भागा तो ढाई किलोमीटर दूर कीचड़ में फंसी गाड़ी। उससे उतरकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा।

बूंदी. राजस्थान में रेप, लूट जैसी घटनाओं के बाद अब दिनदहाड़े फायरिंग की घटना भी आम बात हो चुकी है। बदमाश बिना डर के बीच बाजार फायरिंग करने लगे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बूंदी जिले से सामने आया है। जहां प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर दो राउंड फायर किए। पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब युवक के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहा था। राउंड फायर होते ही युवक अपनी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। लेकिन करीब ढाई किलोमीटर दूर जाने के बाद ही गाड़ी कीचड़ में फंस गई। ऐसे में युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

यह है मामला

बूंदी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बाईपास पेट्रोल पंप पर कार ड्राइवर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरा रहा था। ठीक उसी वक्त स्कॉर्पियो कार आई। जिसमें से 2 बदमाश उतरे जिन्होंने देसी कट्टे से कार सवार लोगों पर फायरिंग करने की कोशिश की। पेट्रोल भरवा रही कार के ड्राइवर ने इस बात का अंदाजा लगा दिया और वह गाड़ी को तुरंत मोड़ कर सड़क पर भगा ले गया। बदमाशों ने गाड़ी का पीछा भी किया। करीब ढाई किलोमीटर जाने के बाद पेट्रोल भरवाने वाली गाड़ी मिट्टी के कीचड़ में फंस गई। कार सवार लोग वहां से भाग गए। 

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

इसी बीच पूरी घटना की सूचना पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कार के पास पहुंची तो वहां स्कॉर्पियो गाड़ी मौजूद थी। गाड़ी सवार बदमाश कीचड़ में फंसी कार को खंगालने में लगे हुए थे। ऐसे में पुलिस ने मौके से रामदेव नेखाड़ी सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मोनू नाम के युवक का रामदेव से प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में रामदेव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मोनू पर फायरिंग की। फिलहाल मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

राजस्थान में हरियाणा और पंजाब के रास्ते पहुंचते हैं हथियार

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में राजस्थान में फायरिंग की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी हरियाणा और पंजाब के रास्ते होती है। पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में महज 4 से 5 हजार रुपए में देशी कट्टे जैसे हथियार मिल जाते हैं। हालांकि पुलिस तस्करी करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।  लेकिन बड़ी मछली अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है।


यह भी पढ़े- अशोक गहलोत का बयान: कन्हैया केस में बीजेपी नेता कर रहे थे थाने में फोन, NIA बताएगी रिश्ता